कश्मीर: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी मारे गये, एक सैनिक घायल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 1, 2018 08:37 IST2018-04-01T07:55:15+5:302018-04-01T08:37:06+5:30
दक्षिण कश्मीर के शोपियाँ स्थित कचदूरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ अभी जारी है। अनंतगनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर काबू पा लिया है।

कश्मीर: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी मारे गये, एक सैनिक घायल
श्रीनगर, 01 अप्रैल: रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। शोपियाँ के द्रागद में चल रही मुठभेड़ अभी जारी है। शोपियाँ के कछडूरा में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कछडूरा मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया है। इससे पहले शनिवार (31 मार्च) देर रात अनंतनाग में हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसका साथी गिरफ्तार हो गया।
सुरक्षाबलों को शनिवार (31 मार्च) को देर रात आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में खुफिया जानकारी मिली। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी को तो वो जवाब में गोलीबारी करने लगे। अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक अन्य गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकवादी की पहचान रऊफ अहमद के रूप में हुई है। रऊफ अहमद पिछले महीने ही आतंकवादियों गिरोह में शामिल हुआ था। दूसरी मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियाँ जिले के कछडूरा में जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को चारो तरफ से घेर रखा है। शोपियाँ के कछडूरा में जारी मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है।
हिंदुस्तान हिन्दी की रिपोर्ट के अनुसार अनंतनाग में मारा गया आतंकी रऊफ अहमद और गिरफ्तार आतंकी स्थानीय नागरिक हैं। अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने डियालगाम में छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी लेकिन उन्होंने जवाब में गोलीबारी शुरू कर दी। शनिवार (31 मार्च) को आतंकवादियों ने एक पुलिस काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल और एक आम नागरिक घायल हो गया था। आतंकवादियों ने गुरुवार (29 मार्च) को भी एक पुलिस अफसर की हत्या कर दी थी। आतंकवादी हमले में पुलिस अफसर की पत्नी घायल हो गईं।
#SpotVisuals: Encounter underway between security forces and terrorists in Kachdoora area of Shopian. More details awaited #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/K5AWPLzARj
— ANI (@ANI) April 1, 2018
जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहानी वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद आतंकवाद से जुड़ने वाले नौजवानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं भारतीय सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवाद पर काबू करने के लिए विशेष अभियान चलााय है जिसकी तहत पिछले एक साल में सौ से ज्यादा आतंकवादी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। भारत सरकार के अनुसार पड़ोसी देश पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। भारत सरकार के अनुसार पाकिस्तान कश्मीरी नौजवानों को आतंकवाद से जुड़ने के लिए उकसाने के अलावा उन्हें आतंकी प्रशिक्षण और आर्थिक मदद भी देता है। हालाँकि पाकिस्तान सरकार भारत के आरोपों को गलत बताती है।