Jammu and Kashmir: हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से चार दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़ शुरू

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 27, 2025 12:17 IST2025-03-27T12:14:52+5:302025-03-27T12:17:48+5:30

जानकारी के लिए कठुआ जिले के जंगली इलाकों में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर बहुस्तरीय तलाशी अभियान बुधवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा था और आज पांचवें दिन आतंकियों को घेर लिया गया है।

Jammu Kashmir: Encounter starts in Juthana after four days with terrorists who fled from Sanyal of Hiranagar | Jammu and Kashmir: हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से चार दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़ शुरू

Jammu and Kashmir: हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से चार दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़ शुरू

Highlightsकठुआ में आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया हैआतंकी जुठाना के ऊपरी इलाकों में आतंकी छिपे हुए थेजहां सर्च ऑपरेशन के जरिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है

जम्‍मू: चार दिन पहले हीरानगर के सन्‍याल गांव से जो चार से पांच आतंकी मुठभेड़ के बाद बाद निकले थे उनके साथ कुछदेर पहले सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है। वे सभी कठुआ जिले के जुठाना गांव में छिपे हुए मिले थे।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। वे जुठाना के ऊपरी इलाकों में आतंकी छिपे हुए थे, जहां सर्च ऑपरेशन के जरिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है। ये आतंकवादी जैश संगठन से जुड़े हुए बताए गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी की सूचना है।

जानकारी के लिए कठुआ जिले के जंगली इलाकों में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर बहुस्तरीय तलाशी अभियान बुधवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा था और आज पांचवें दिन आतंकियों को घेर लिया गया है।

याद रहे एक स्थानीय महिला ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी थी कि जिले के डिंग अंब बेल्ट में खाना खाते समय सेना की वर्दी में दो लोगों ने उससे पानी मांगा, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा-कठुआ सेक्शन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती सड़कों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सन्याल से डिंग अंब और उससे आगे कई इलाकों में तलाशी अभियान चल रहा है, जो कई किलोमीटर तक फैला हुआ है।

तकनीकी और निगरानी उपकरणों से लैस सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ के इस अभियान में हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने कई इलाकों में कई लोगों से पूछताछ की है और पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जबकि मंगलवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो ग्रेनेड बरामद किए। 

सान्याल के जंगलों में गोला-बारूद और अन्य सामग्रियों के बड़े भंडार के बीच मिले ट्रैकसूट पिछले साल जून और अगस्त में अस्सर के जंगलों और डोडा में मारे गए चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों द्वारा पहने गए ट्रैकसूट के समान थे। 

क्षेत्र के स्थानीय लोग सुरक्षा बलों के अभियान में शामिल हो गए हैं और अन्य क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने और अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की किसी भी गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है। 

कई ग्रामीणों ने लोगों से अपने क्षेत्रों में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में जानकारी देने के लिए आगे आने का अनुरोध किया है। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के नेतृत्व में अभियान रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों और एक नर्सरी में छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था। 

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर सान्याल गांव में एक नर्सरी में “ढोक” (स्थानीय बाड़े) के अंदर छिपे आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया।

Web Title: Jammu Kashmir: Encounter starts in Juthana after four days with terrorists who fled from Sanyal of Hiranagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे