लाइव न्यूज़ :

Jammu Kashmir Election: मैदान में हैं अब्‍बा-अम्‍मी, प्रचार में जुटे हैं उनके बच्‍चे, कश्‍मीर चुनाव का एक रंग यह भी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 22, 2024 12:01 IST

Jammu Kashmir Election: उमर अब्दुल्ला के बड़े बेटे जमीर अब्दुल्ला ने चुप रहने की बेड़ियाँ तोड़ दीं और पिछले सप्ताह एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान गंदरबल सीट से अपने पिता के लिए समर्थन जुटाने के लिए खुलकर सामने आए।

Open in App
ठळक मुद्देजम्‍मू कश्‍मीर के चुनावों में कईयों के अब्‍बा और अम्‍मी चुनाव मैदान में हैं प्रचार के लिए बच्‍चों को मैदान में उतरना पड़ रहा हैउमर अब्दुल्ला के बड़े बेटे जमीर अब्दुल्ला भी उतरे मैदान में

जम्‍मू:  जम्‍मू कश्‍मीर के चुनावों का एक रंग यह भी है कि कईयों के अब्‍बा और अम्‍मी चुनाव मैदान में हैं और प्रचार के लिए बच्‍चों को मैदान में उतरना पड़ रहा है। हालांकि यह सच है कि चुनाव मैदान में उतरने वाले नाबालिग नहीं हैं। यह सच है कि उमर अब्दुल्ला के बड़े बेटे जमीर अब्दुल्ला ने चुप रहने की बेड़ियाँ तोड़ दीं और पिछले सप्ताह एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान गंदरबल सीट से अपने पिता के लिए समर्थन जुटाने के लिए खुलकर सामने आए।

यह उनके जीवन का पहला सार्वजनिक भाषण था, न कि खुद के लिए, बल्कि उनके हताश पिता और तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के लिए। जमीर ने कहा कि मेरे परदादा शेख मुहम्मद अब्दुल्ला ने गंदरबल से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। यह भूमि हमारे बहुत करीब रही है। मेरी परदादी इस जगह से सांसद बनीं और शेख अब्दुल्ला ने तीन बार यहां से जीत हासिल की।

उन्होंने कहा कि उनके पिता उमर भी 2014 में गंदरबल से चुने गए थे। जिले से जनता का समर्थन कैसा मिल रहा है, इस बारे में पूछे जाने पर जमीर ने कहा कि नेकां के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। संवाददाताओं से बात करते हुए जमीर ने कहा था कि जहां तक ​​प्रचार की बात है, तो मैंने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। मैं गंदरबल के लोगों को पार्टी का एजेंडा समझाने के लिए घर-घर जा रहा हूं। 

उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से यहां कोई सरकार नहीं है। उनका कहना था कि लोग कहां जाएंगे? रोजगार एक मुद्दा है। नशा भी एक बड़ा मुद्दा है। हमने बेरोजगारी से निपटने के लिए युवाओं को एक लाख नौकरियां देने का वादा किया है। शेख अब्दुल्ला ने मुफ्त शिक्षा शुरू की। जहां युवाओं को भविष्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे, तभी वे पढ़ाई करेंगे" उन्होंने अपने पिता के लिए वोट मांगे।

जमीर के पिता उमर ने पिछले हफ्ते गंदरबल में एक रैली में लोगों को चौंका दिया था। उन्होंने वोट मांगने के लिए अपना खोपड़ा टोपी हटा लिया था। चूंकि वह कश्मीरी भाषा ठीक से नहीं बोल पाते, इसलिए उमर ने कश्मीरी में बात करना चुना, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।हालांकि, वीडियो में गंदरबल से वोट पाने और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उमर की बेचैनी दिखाई दे रही है। इस बार उन्हें पीडीपी के बशीर मीर से कड़ी टक्कर मिल रही है। जहां जमीर गंदरबल में अपने पिता के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने में व्यस्त हैं, वहीं उनकी बेटी भी जेल में बंद अपने पिता मौलवी सरजान बरकती के लिए समर्थन मांगने के लिए मैदान में हैं।

सुगरा बरकती अपने पिता के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं, जो अपनी पत्नी के साथ आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद हैं। सुगरा अब तक की अपनी लगभग हर रैली में रो पड़ती हैं। उनके पिता बडगाम जिले के बीरवाह और मध्य कश्मीर के गंदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं।

बीरवाह में एक रैली में उन्होंने कहा कि मैंने बचपन नहीं देखा। वह खो गया है। मेरे माता-पिता जेल में हैं। आपका वोट सब कुछ बदल सकता है और मेरे माता-पिता को वापस ला सकता है। सुगरा के साथ उनके भाई भी हैं। वह लोगों से यह संकल्प लेने के लिए कहती हैं कि वे उनके पिता को वोट देंगे। उनका दावा है कि वोट की ताकत मेरे पिता की जमानत पर रिहाई सुनिश्चित कर सकती है।

इस साल मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कश्मीर में बच्चों को चुनाव प्रचार में शामिल करने की शुरुआत हुई। ए आर राशिद के बेटे अबरार राशिद ने पूरे उत्तरी कश्मीर में अपने पिता के लिए प्रचार किया और नतीजे चौंकाने वाले रहे। ए आर राशिद तिहाड़ जेल में होने के बावजूद उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को दो लाख से अधिक वोटों से हरा दिया था। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024विधानसभा चुनावउमर अब्दुल्लाचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

ज़रा हटकेप्रेम विवाह कर मां-पापा और परिवार से अलग?, रिश्तों को जोड़ने वाला सेतु SIR, यहां पढ़िए इमोशनल स्टोरी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई