जम्मू-कश्मीरः दिलबाग सिंह ने संभाला नए डीजीपी का कार्यभार, वैद को बनाया परिवहन आयुक्त

By भाषा | Published: September 7, 2018 06:06 PM2018-09-07T18:06:14+5:302018-09-07T18:06:14+5:30

वर्ष 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद को कल रात हटा दिया गया। प्रदेश की नौकरशाही द्वारा पुलिस के काम में दखल से बढ़े गतिरोध की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हुआ है।

Jammu Kashmir: Dilbag Singh New police chief, all you need to know | जम्मू-कश्मीरः दिलबाग सिंह ने संभाला नए डीजीपी का कार्यभार, वैद को बनाया परिवहन आयुक्त

जम्मू-कश्मीरः दिलबाग सिंह ने संभाला नए डीजीपी का कार्यभार, वैद को बनाया परिवहन आयुक्त

श्रीनगर, सात सितंबरः जम्मू कश्मीर पुलिस के नये महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रव्रार को कार्यभार संभाल लिया। उनके पूर्ववर्ती एस पी वैद का गुरूवार की रात तबादला कर दिया गया। वैद को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। प्रदेश के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह ने सादे समारोह में नये पुलिस प्रमुख का पद संभाला। महानिदेशक (कारागार) का कार्यभार उनके पास बना रहेगा।

वर्ष 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद को कल रात हटा दिया गया। प्रदेश की नौकरशाही द्वारा पुलिस के काम में दखल से बढ़े गतिरोध की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हुआ है। वैद को परिवहन आयुक्त के पद पर भेज दिया गया। इस पद को 2006 के आईएएस अधिकारी सौगत विस्वास संभाल रहे थे। पद को अतिरिक्त सचिव से बढ़ाकर सचिव स्तर का कर दिया गया। इसका मुख्यालय जम्मू में होगा।

अपना पद छोड़ते हुए वैद ने संतोष जताया कि वह राज्य के लोगों की सेवा कर पाए। वैद ने कहा, ‘‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे अपने लोगों और अपने देश की सेवा का मौका दिया। मुझमें जताए गए भरोसे के लिए मैं पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और राज्य के लोगों का आभारी हूं। मैं नये डीजीपी को अपनी शुभकामनाएं देता है।’’ 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदलने के समय की आलोचना करते हुए कहा कि एस पी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी और स्थायी व्यवस्था किए जाने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए था। 

Web Title: Jammu Kashmir: Dilbag Singh New police chief, all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे