लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुक्त होने जा रहा, बोले जीएम सरूरी- गुलाम नबी आजाद होंगे अगले मुख्यमंत्री, 20 दिनों के भीतर नई पार्टी बनकर तैयार

By अनिल शर्मा | Updated: August 29, 2022 11:26 IST

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष सरूरी ने कहा कि नयी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ‘‘हमें विश्वास है कि आजाद जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।’’

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस के पूर्व नेता जी एम सरूरी ने कहा कि नयी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।सरूरी ने कहा कि आगामी दिनों में, आप देश भर के नेताओं को आजाद की पार्टी के साथ आते देखेंगे।सरूरी ने कहा कि अगले 20 दिनों में पार्टी बनकर तैयार हो जाएगी।

जम्मूः गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री जी एम सरूरी के नेतृत्व में बैठक की। कांग्रेस से 26 अगस्त को इस्तीफा देने वाले आजाद का चार सितंबर को जम्मू पहुंचने का कार्यक्रम है। सरूरी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद अगले 20 दिनों में एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल बनाएंगे और जब चुनाव होंगे तो जम्मू-कश्मीर के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

कांग्रेस मुक्त होने जा रहा जम्मू-कश्मीर

आजाद के बाद पार्टी छोड़ने वाले सरूरी ने रविवार को कहा कि नई पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी होगी। उन्होंने कहा कि जो हमारी विचारधारा है और हम सभी उस विचारधारा के लिए उनके साथ जुड़े हैं। नई पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी होने जा रही। सरूरी ने कहा, ‘‘आजाद के समर्थन में पार्षदों, पंचायत सदस्यों और ब्लॉक स्तर के नेताओं सहित कांग्रेस के 500 से अधिक प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सरूरी ने कहा कि 'आजाद में 1,500 से अधिक नेता और कार्यकर्ता पहले ही शामिल हो चुके हैं और आने वाले दिनों में कई और लोग उनके साथ शामिल होंगे। यह अब कांग्रेस मुक्त (कांग्रेस मुक्त) जम्मू-कश्मीर होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचेगा।

आजाद का फोकस चुनाव पर

बैठक यह संदेश देने के लिए बुलाई गई थी कि हम सभी आजाद के साथ हैं।’’ जी एम सरूरी ने आगे कहा कि ‘आगामी दिनों में, आप देश भर के नेताओं को आजाद की पार्टी के साथ आते देखेंगे। जम्मू कश्मीर में 25 नवंबर को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, इसलिए आजाद का फोकस यहीं है।’’

नयी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष सरूरी ने कहा कि नयी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ‘‘हमें विश्वास है कि आजाद जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।’’ इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर जीत हासिल करने में सक्षम है।

भाजपा किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी

उन्होंने कहा, ‘‘आजाद के इस्तीफे ने कांग्रेस नेतृत्व का पर्दाफाश कर दिया है..वह आगे क्या करने जा रहे हैं, यह उनका अपना फैसला है। अगर उन्होंने अपनी पार्टी बनाने का फैसला किया है, तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता।’’ रैना ने कहा कि भाजपा किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी क्योंकि ‘‘हम अपने बल पर चुनाव जीतने में सक्षम हैं। हम 50 से अधिक सीट जीतेंगे और अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।’’

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :गुलाम नबी आजादजम्मू कश्मीरकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की