जम्मू कश्मीरः पुंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मारे गए पाक आर्मी के चार जवान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2019 03:14 PM2019-12-27T15:14:28+5:302019-12-27T16:36:05+5:30

जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में गुरुवार रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। एएनआई ने आर्मी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस कार्रवाई में 3-4 पाकिस्तानी आर्मी मारे गए हैं।

Jammu Kashmir: Ceasefire violation in Poonch-Rajouri sector, India gave a befitting reply, four Pakistani Army soldiers killed | जम्मू कश्मीरः पुंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मारे गए पाक आर्मी के चार जवान

जम्मू कश्मीरः पुंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मारे गए पाक आर्मी के चार जवान

Highlightsपाक सेना ने गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिकों की मौत का दावा भी किया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया है।

जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में गुरुवार रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। एएनआई ने आर्मी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस कार्रवाई में 3-4 पाकिस्तानी आर्मी मारे गए हैं।

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिकों की मौत का दावा भी किया।

सेना की मीडिया इकाई इंटरसर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘हाजी पीर सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई में एक भारतीय चौकी क्षतिग्रस्त हुई और एक सूबेदार समेत तीन भारतीय सैनिकों की मौत हो गई।’’

इसमें कहा गया कि देवा सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सेना के एक जूनियर कमिशंड अधिकारी की मौत हो गई थी।

Web Title: Jammu Kashmir: Ceasefire violation in Poonch-Rajouri sector, India gave a befitting reply, four Pakistani Army soldiers killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे