कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने जम्मू कश्मीर के ब्लॉक चुनाव को 'त्रासदी और तमाशा' बताया, पढ़ें और क्या कहा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 10:25 AM2019-10-24T10:25:50+5:302019-10-24T10:25:50+5:30

Jammu Kashmir BDC Election: 24 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती भी आज दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगी।

Jammu Kashmir BDC Election update congress leader Manish Tewari says Both tragedy and a farce | कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने जम्मू कश्मीर के ब्लॉक चुनाव को 'त्रासदी और तमाशा' बताया, पढ़ें और क्या कहा?

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने जम्मू कश्मीर के ब्लॉक चुनाव को 'त्रासदी और तमाशा' बताया, पढ़ें और क्या कहा?

Highlightsयह चुनाव दलगत आधार पर होंगे और 26,629 पंच और सरपंच मतदान करने और बीडीसी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के योग्य हैं। इस चुनाव में करीब एक हजार प्रत्याशी हैं जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया है

जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आज 24 अक्तूबर को सुबह नौ से शुरू हो चुका है। चुनाव शुरू होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए जम्मू-कश्मीर में बीडीसी चुनाव को त्रासदी और तमाशा दोनों बताया है। उन्होंने लिखा है, जम्मू-कश्मीर में बीडीसी चुनाव को त्रासदी और तमाशा का एक नमूना है। इस चुनाव का राज्य में तीन पार्टी कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी बहिष्कार कर रही है। क्या ये बात मायने नहीं रखती। जम्मू, कश्मीर व लद्दाख में 310 में से 27 अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 283 ब्लॉकों के लिए 1065 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

चार ब्लॉक महिलाओं के लिए आवंटित हैं और वहां कोई महिला प्रत्याशी नहीं है। यह चुनाव मतपत्र से होगा।अधिकारियों ने बताया कि 27 बीडीओ में उम्मीदवारों को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। 1,065 बीडीओ में चुनाव होना है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (101) में हैं जबकि सबसे कम प्रत्याशी दक्षिण कश्मीर के शोपियां (चार) में है।

कांग्रेस, माकपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है। यह चुनाव पार्टी के आधार पर हो रहे हैं। कांग्रेस ने राज्य प्रशासन पर ‘उदासीन रवैया’ अपनाने और कश्मीर में उसके नेताओं की हिरासत को लेकर चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया है। 

Web Title: Jammu Kashmir BDC Election update congress leader Manish Tewari says Both tragedy and a farce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे