लाइव न्यूज़ :

'आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लिए करे वोट...', अमित शाह ने की वोटरों से अपील, दूसरे चरण के मतदान जारी

By अंजली चौहान | Updated: September 25, 2024 10:18 IST

J&K Assembly Elections 2024 Live Updates:जम्मू और कश्मीर के छह जिलों की 26 सीटों पर आज लगभग 25 लाख मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि इसमें 13.12 पुरुष और 12.65 लाख महिला मतदाता शामिल हैं।

Open in App

J&K Assembly Elections 2024 Live Updates: जम्मू और कश्मीर में आज दूसरे चरण के चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटरों का सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचना जारी है। जम्मू-कश्मीर के छह जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें कश्मीर घाटी की 15 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के जम्मू संभाग की 11 सीटें शामिल हैं।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घाटी की जनता से घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण के मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से आतंकवाद मुक्त और विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूँ।"

उन्होंने आगे कहा, "एक ऐसी सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जो जम्मू-कश्मीर के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य, वंचितों व महिलाओं के अधिकार व यहाँ के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करे। आज लोकतंत्र को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए वोट करें।"

प्रधानमंत्री ने की वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में भूमिका निभाने का आग्रह किया। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं सभी मतदाताओं से वोट डालने और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करता हूं। इस अवसर पर, मैं उन सभी युवा मित्रों को बधाई देता हूं जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।"

मालूम हो कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। भारत के चुनाव आयोग ने कहा कि आज छह जिलों में 25 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। छह जिलों में से तीन कश्मीर घाटी में और तीन जम्मू संभाग में हैं, जहां दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।

मुख्य सीटें

आज कश्मीर के तीन जिलों गंदेरबल, श्रीनगर और बडगाम में मतदान हो रहा है, जबकि जम्मू के जिलों में रियासी, राजौरी और पुंछ शामिल हैं - ये वे जिले हैं, जहां हाल ही में आतंकी हमले हुए हैं।

आज कश्मीर संभाग की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें कंगन, गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ और चदूरा शामिल हैं। आज जम्मू संभाग की 11 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुधल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर शामिल हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंसजम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टीअमित शाहजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद