Jammu-Kashmir: सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 22, 2024 11:00 IST2024-10-22T10:56:06+5:302024-10-22T11:00:11+5:30

Jammu-Kashmir: इससे पहले आज ही सेना ने कश्मीर में नए आतंकी समूह 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' का भड़ाफोड़ किया है

Jammu-Kashmir Army opens fire on Pakistani drone near Line of Control in Poonch | Jammu-Kashmir: सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं

Jammu-Kashmir: सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं

Jammu-Kashmir: भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास देखे गए एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं हैं।  उन्होंने कहा कि ड्रोन को नियंत्रण रेखा के आसपास मंडराते देखा गया, जिसके बाद जवानों ने खतरे को बेअसर करने के प्रयास में गोलियां चलाईं।

घटना के बाद, अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन का पता लगाने और किसी भी संभावित खतरे का आकलन करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

इसके अलावा आज ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया रोधी शाखा (सीआईके) ने प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध माने जाने वाले एक नए आतंकवादी संगठन का खात्मा करने के लिए घाटी के कई जिलों में मंगलवार को छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि सीआईके ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपुरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा समेत कई जिलों में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान एक नए आतंकवादी संगठन के भर्ती मॉड्यूल को नष्ट किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध माने जाने वाले इस नए समूह को एक पाकिस्तान आतंकवादी द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस पाकिस्तानी आतंकवादी को उसके उपनाम ‘बाबा हमास’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि सीआईके अधिकारियों की छापेमारी अभी जारी है। 

Web Title: Jammu-Kashmir Army opens fire on Pakistani drone near Line of Control in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे