जम्मू: पाकिस्तान से ड्रोन से भेजा गया हथियारों का जखीरा बरामद, एक आतंकी भी मारा गया, जेल में बंद लश्कर कमांडर से मिली थी जानकारी

By भाषा | Updated: August 18, 2022 11:29 IST2022-08-18T11:20:03+5:302022-08-18T11:29:35+5:30

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से भेजे गए हथियारों के बड़े जखीरे को पकड़ा। इस दौरान मुठभेड़ भी हुई और एक आतंकी मारा गया।

Jammu border: weapons dropped from drone recovered, one terrorist killed in encounter | जम्मू: पाकिस्तान से ड्रोन से भेजा गया हथियारों का जखीरा बरामद, एक आतंकी भी मारा गया, जेल में बंद लश्कर कमांडर से मिली थी जानकारी

मुठभेड़ में आतंकवादी की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू सीमा के बाद पाकिस्तान की ओर से भेजे गए हथियार बरामद हुए।हथियारों का बड़ी जखीरा ड्रोन के माध्यम से भेजा गया था, जहां हथियार मिले वहां मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया।जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद अली हुसैन उर्फ कासिम उर्फ जहांगीर से मिली थी सुरक्षाबलों को जानकारी।

जम्मू: पुलिस ने पाकिस्तान की ओर से जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर ड्रोन से कथित रूप से आतंकवादियों के लिए गिराए गए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद अली हुसैन उर्फ कासिम उर्फ जहांगीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ये हथियार बरामद किए।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि जिस जगह हथियार बरामद हुए, वहां मुठभेड़ के दौरान हुसैन मारा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस का एक दल हथियार बरामद करने के लिए हुसैन को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घटनास्थल पर बुधवार को साथ लेकर गया था, लेकिन उसने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनकर पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी।

उन्होंने बताया कि बम निरोधी दस्ते ने हथियारों का पैकेट खोला और उसमें से एक एके-राइफल, एक मैगजीन, 40 राउंड गोलियां, एक पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 10 राउंड गोलियां और दो ग्रेनेड बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि अरनिया सेक्टर में 24 फरवरी को ड्रोन के जरिए हथियार गिराने के एक मामले की जांच के दौरान आतंकवादी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने बरामदगी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू के एक आरोपी ने खुलासा किया कि ड्रोन गिराने के मामलों में एक पाकिस्तानी कैदी की अहम भूमिका रही है और वह लश्कर एवं अल-बद्र आतंकवादी समूहों का मुख्य सदस्य है। उसे जेल से अदालत लाया गया, जिसने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस का एक दल मजिस्ट्रेट के साथ घटनास्थल गया और फलियां मंडल इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित टोफ गांव से जखीरा बरामद किया। उन्होंने बताया कि जब पैकेट खोला जा रहा था, तो हुसैन ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और उसकी सर्विस राइफल छीन ली। उन्होंने कहा, ‘‘उसने पुलिस दल पर गोलीबारी की और घटनास्थल से भागने का प्रयास किया।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आतंकवादी घायल हो गया और उसे एवं घायल पुलिसकर्मी को जम्मू स्थित जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां आतंकवादी ने दम तोड़ दिया।

Web Title: Jammu border: weapons dropped from drone recovered, one terrorist killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे