लाइव न्यूज़ :

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन को देखकर की फायरिंग, तलाश जारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 2, 2022 14:02 IST

बीएसएफ ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन को आसमान में चक्कर लगाते हुए देखा, जिसके बाद सुरक्षा जवानों उस पर फायरिंग झोंकी गई, जिसमें संदिग्ध ड्रोन जमीन पर आ गिरा।

Open in App
ठळक मुद्देबीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास चक्कर लगा रहे संदिग्ध ड्रोन को मार गिरायाबीएसएफ जवानों ने गश्त के दौरान जम्मू के कनाचक क्षेत्र में उस संदिग्ध ड्रोन को देखा संदिग्ध ड्रोन रात में 2 बजकर 35 मिनट पर उड़ते हुए पाया गया, जिसमें लाइट ब्लिंक हो रही थी

श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया, जो उस इलाके में चक्कर में लगा रहा था। इस मामले में बीएसएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवानों ने उस संदिग्ध ड्रोन को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास आसमान में चक्कर लगाते हुए देखा, जिसके बाद उस पर फायरिंग झोंकी गई, जिसमें संदिग्ध ड्रोन जमीन पर आ गिरा।

समाचार वेबसाइट 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक बीएसएफ प्रवक्ता ने इस घटना के संबंध में कहा कि बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान जम्मू के कनाचक क्षेत्र में रात में लगभग 2 बजकर 35 मिनट पर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखा, जिसमें लाइट ब्लिंक हो रही थी। अधिकारियों के निर्देश पर जवानों ने संदिग्ध ड्रोन पर गोलीबारी की, जब वह भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने कहा कि इसके बाद सैनिकों को वह दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद जवान उसकी तलाश में क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं। मामले में बीएसएफ के सुरक्षा अधिकारियों का आरोप है कि पाकिस्तानी सैनिकों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स को पहुंचाने में ऐसे संदिग्ध ड्रोन का बहुतायद में इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें अक्सर सुरक्षाबलों द्वारा या तो पकड़ा जाता है या फिर मार गिराया जाता है।

पूर्व में सुरक्षा बलों ने मार गिराये गये ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भी बरामद किए हैं। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों के साथ-साथ आईबी ने भी सीमापार से पहुंचाई गई अन्य संदिग्ध सामानों की बरामदगी की है।

संदिग्ध ड्रोन के अलावा एक और खबर आ रही है कि आज तड़के रामबन जिले के गूल अनुमंडल में पुलिस चौकी के पास एक संदिग्ध धमाका हुआ। हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत या किसी तरह के नुकसान की सूचना अभी तक नहीं मिली है।

इस धमाके के बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाने के बाहर निकलकर हवा में कुछ राउंड फायरिंग की। मामले की जानकारी मिलते ही स्थिति का जायजा लेने के लिए जिले के आला पुलिस और सुरक्षा अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए थाने की पुलिस को सेना की एक टुकड़ी के साथ पूरे इलाके की तलाशी में लगाया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस विस्फोट में संदिग्ध आतंकियों का हाथ हो सकता है और हो सकता है कि आसपास कहीं आतंक से संबंध रखने वाले लोग छुपे हुए हैं, लेकिन तलाशी अभियान में अभी तक किसी के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है।

रामबन जिले के आला पुलिस अधिकारी इस संबंध में लगातार निगाह बनाए हुए हैं और मामले की पल-पल की जानकारी सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं।

टॅग्स :Jammuआतंकवादीआतंकी हमलाterrorist attack
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

भारतDelhi Blast: NIA ने उमर को पनाह देने वाले सोयब को किया गिरफ्तार, फरीदाबाद में रहता था आरोपी

भारत26/11 Mumbai Attack: 26/11 हमले की 17वीं बरसी, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

भारतDelhi Car Blast Case: 5 लाख में खरीदी गई AK-47, डीप फ्रीजर में रखे विस्फोटक, मल्टी-लेयर हैंडलर नेटवर्क का खुलासा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई