जम्मू-कश्मीर के डोडा में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चार सरकारी अधिकारियों की मौत, उपराज्यपाल ने बताया बड़ा नुकसान

By भाषा | Published: November 15, 2022 06:59 AM2022-11-15T06:59:26+5:302022-11-15T07:09:19+5:30

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अधिकारियों की मौत विभाग और समाज के लिए बड़ा नुकसान है।

Jammu and Kashmir's Doda Four government officials killed as a vehicle falls into a gorge | जम्मू-कश्मीर के डोडा में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चार सरकारी अधिकारियों की मौत, उपराज्यपाल ने बताया बड़ा नुकसान

जम्मू-कश्मीर के डोडा में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चार सरकारी अधिकारियों की मौत, उपराज्यपाल ने बताया बड़ा नुकसान

Highlights वाहन में सड़क और भवन विभाग की एक टीम सवार थी। यह दुर्घटना सुबह करीब 10.45 बजे बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर असार के पास हुई। वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसमें सवार सभी अधिकारियों की मौत हो गई।

भद्रवाह/जम्मूः जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिरने से सड़क एवं भवन विभाग के चार सरकारी अधिकारियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अधिकारियों की मौत विभाग और समाज के लिए बड़ा नुकसान है।

स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) भुविंदर कोतवाल ने कहा कि वाहन में सड़क और भवन विभाग की एक टीम सवार थी और यह दुर्घटना सुबह करीब 10.45 बजे बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर असार के पास हुई। उन्होंने कहा कि वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे पुंछ के कार्यकारी अभियंता रफीक शाह, उधमपुर के सहायक कार्यकारी अभियंता कमल किशोर शर्मा और चालक मोहम्मद हफीज की मौत हो गई। एसएचओ ने कहा कि दुर्घटना में अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जम्मू स्थित राजकीय मेडकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।

अस्पताल ने कहा कि कुमार का शाम सात बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया। कोतवाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना कोहरे और भारी बारिश के कारण कम दृश्यता की वजह से हुई। सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुख हुआ, शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। जिला प्रशासन को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।’’ 

Web Title: Jammu and Kashmir's Doda Four government officials killed as a vehicle falls into a gorge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे