जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एलओसी पार से लाए हथियार बरामद, शोपियां में अल्पसंख्यक गार्ड पर आतंकी हमला

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 19, 2022 03:02 PM2022-04-19T15:02:41+5:302022-04-19T15:07:12+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी। इन हथियारों को एलओसी पास से लाया गया था। हथियारों में 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित गोला-बारूद शामिल हैं।

Jammu and Kashmir: Weapons brought from across LoC recovered in Kupwara, terrorist attack on minority guard in Shopian | जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एलओसी पार से लाए हथियार बरामद, शोपियां में अल्पसंख्यक गार्ड पर आतंकी हमला

कुपवाड़ा में एलओसी पार से लाए हथियार बरामद

Highlightsकुपवाड़ा के हाजम मोहल्ला टड करनाह इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हथियार बरामद।बरामद हथियारों में 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं।

जम्मू: कुपवाड़ा पुलिस और सेना ने हाजम मोहल्ला टड करनाह इलाके में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह हथियार एलओसी पार से लाए गए थे। दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरपोरा बटागुंड इलाके में आतंकियों ने हमला किया हुआ। आतंकवादियों ने यहां अल्पसंख्यक गार्ड को निशाना बनाने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार उन्हें हाजम मोहल्ला में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने की सूचना मिली थी। सेना के साथ पहुंची पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी बीच एक जगह पर तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध बैग मिला जिसे खोलते ही उनके होश फाख्ता हो गए। बैग में बरामद हथियारों में 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं। 

दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरपोरा बटागुंड इलाके में आतंकी हमला हुआ हुआ। आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक गार्ड को निशाना बनाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि सुरक्षा गार्ड इस हमले में बाल-बाल बच गया। वहीं इस हमले के तुरंत बाद ही हमलावर आतंकी वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने जब गार्ड पर हमला किया तो वह काफी दूर था। आतंकवादियों का निशाना चूक गया। इसी बीच गार्ड भी गोली की आवाज सुनकर चौकस हो गया और उसने आतंकवादियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Weapons brought from across LoC recovered in Kupwara, terrorist attack on minority guard in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे