जम्मू-कश्मीर: सोपोर में हुए मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

By पल्लवी कुमारी | Published: October 26, 2018 10:33 AM2018-10-26T10:33:20+5:302018-10-26T10:33:20+5:30

Encounter between security forces and terrorists in Sopore, Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भी घाटी में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली थी, जब दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मार गिराए गए थे। 

Jammu and Kashmir: Two terrorists neutralised and one soldier killed in action in an ongoing encounter in Sopore. | जम्मू-कश्मीर: सोपोर में हुए मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में हुए मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार सुबह 6 बजे से जारी है। 

इस खबर में फिलहाल ज्यादा जानाकारी के लिए इंतजार है। सुरक्षाबल इस बात का पता लगा रहे हैं कि आतंकी किस प्लानिंग के तहत तो नहीं घुसपैठ कर रहे थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला बोला।



सोपोर के पजलपोरा गांव में छिपे आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए। 

फायरिंग में जवान को गोली लगी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले गुरुवार को घाटी में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली थी, जब दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मार गिराए गए थे। 

कुलगाम में भी मारे गए थे तीन आतंकी 

पिछले हफ्ते सेना और आतंकियों के बीच कुलगाम में भी मुठभेड़ हुए थे। जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराए थे। मुठभेड़ की जगह पर हुए धमाके की वजह से सात नागरिकों की भी मौत हो गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा कुलगाम में एक गांव को घेरने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए थे।

सात दिन में दो बार पाकिस्तान की ओर से किया गया सीजफायर का उल्लंघन 

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने 21 अक्टूबर को  दोपहर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के भीतर आकर तीन जवानों को मार गिराए थे । सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो पाक के सैनिकों को मार भी मार गिराए थे।  पाकिस्तान की ओर से किए सीजफायर  में

 पुंछ इलाके के एलओसी से सटे हुए कृष्ण घाटी सेक्टर के पास पिछले हफ्ते  पाकिस्तान की ओर से किए सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। जिसमें  सेना का एक जवान घायल हो गया था। 

English summary :
Two terrorists have been killed in an encounter between security forces and terrorists in Sopore, Jammu and Kashmir. One jawan was martyred in this encounter. The encounter between security forces and terrorists in Sopore, North Kashmir, started this morning.


Web Title: Jammu and Kashmir: Two terrorists neutralised and one soldier killed in action in an ongoing encounter in Sopore.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे