जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में दो आतंकी ढेर, अब तक 22 आतंकी मारे चुके हैं इस साल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 11, 2021 16:08 IST2021-03-11T16:05:07+5:302021-03-11T16:08:36+5:30

सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में गुरुवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया। ये दोनों एक मकान में छिपे हुए थे। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

Jammu and Kashmir: Two terrorists killed in Anantnag, so far 22 terrorists have been killed in 2021 | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में दो आतंकी ढेर, अब तक 22 आतंकी मारे चुके हैं इस साल

अनंतनाग में दो आतंकी मारे गए (फाइल फोटो)

Highlightsअनंतनाग के कांडीपोरा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिरायाइन आतंकियों के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का शक, फिलहाल इनकी पहचान की जा रही हैमुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद हुआ है, बुधवार शाम से जारी थी मुठभेड़

जम्मू: सुरक्षाबलों ने कश्मीर में दो और आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही इस साल सवा दो महीनों में कश्मीर में मरने वाले आतंकियों का आंकड़ा 22 को पार कर गया है। अभी तक चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो चुके हैं जबकि एक नागरिक की जान जा चुकी है।

कांडीपोरा (अनंतनाग) में एक मकान में छिपे दोनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के बताए जाते हैं। फिलहाल उनकी पहचान की जा रही है। 

क्षेत्र में और कोई आतंकी की मौजूदगी तो नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया। बुधवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ करीब 11 बजे समाप्त हुई। 

सुरक्षाबलों ने बताया कि पहले आतंकी को उन्होंने 9 बजे से पहले ही मार गिराया था जबकि दूसरा आतंकी उसके एक-डेढ़ घंटे बाद ढेर कर दिया गया। 

आसपास कोई और आतंकी न छिपा हो इसकी पुष्टि करने के लिए उनका सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी भी बिजबेहाड़ा कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा बंद है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Two terrorists killed in Anantnag, so far 22 terrorists have been killed in 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे