जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आंतकी ढेर

By स्वाति सिंह | Published: November 29, 2018 05:26 AM2018-11-29T05:26:48+5:302018-11-29T05:26:48+5:30

कश्मीर में मंगलवार सुबह एक साथ दो जगहों पर सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।

Jammu and Kashmir: two terriost were killed in Encounter between security forces and terrorists in Khrew area of Pulwama | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आंतकी ढेर

representational image

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।  सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। हालांकि अभी तक मृत अताकियों की पहचान नहीं हुई है। 


कश्मीर में मंगलवार सुबह एक साथ दो जगहों पर सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। सबसे पहले मुठभेड़ कुलगाम सेक्टर में शुरू हुई। कुलगाम के रेडवानी इलाके में पिछले चार घंटों से जारी मुठभेड़ समाप्त हो गइ है। सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।

करीब चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान हो गई है। एक आतंकवादी की पहचान एजाज अहमद माकरू निवासी रेडवानी और दूसरे की पहचान वारिस अहमद मलिक निवासी मुमान अरवानी के तौर पर र्हुइ है। एजाज अहमद माकरू उर्फ मौलवी लश्कर-ए-तोयबा से जुड़ा था। उसने आज सुबह ही अपने घरवालों को मोबाइल पर सुरक्षाबलों द्वारा उसे घेर लेने की बात बताई थी। जबकि वारिस अहमद मलिक चार अगस्त 2018 में आतंकवाद संगठन में शामिल हुआ था।

Web Title: Jammu and Kashmir: two terriost were killed in Encounter between security forces and terrorists in Khrew area of Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे