जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में आतंकियों ने किया हमला, हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद शहीद
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 29, 2022 18:32 IST2022-01-29T18:31:59+5:302022-01-29T18:32:50+5:30
अनंतनाग के बिजबेहरा में आतंकवादियों द्वारा गोली मार दिए गए पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद के रूप में हुई है। अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार दोपहर बाद हुए इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।
जम्मूः अनंतनाग में आतंकियों के हमले में जम्मू-कश्मीर का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए। कल भी आतंकियों ने श्रीनगर के बटमालू में एक पुलिसकर्मी की हत्या का प्रयास किया था, पर वह बच गए क्योंकि गोली उसके कान को छू कर निकल गई थी।
जानकारी के अनुसार, अज्ञात आतंकियों ने अनंतनाग जिला के हसापोरा इलाके में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हैड कांस्टेबल पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले के उपरांत आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। हमले में घायल हैड कांस्टेबल को तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत लाया घोषित किया।
#UPDATE | The policeman shot at by terrorists in Bijbehara, Anantnag has been identified as Head Constable Ali Muhammad. He succumbed to his injuries in a hospital.
— ANI (@ANI) January 29, 2022
शहीद हेड कांस्टेबल की पहचान अली मोहम्मद पुत्र गुलाम कादिर गनई के रूप में हुई। इस हमले के उपरांत पुलिस व सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया है। कल भी श्रीनगर के बटमालू इलाके में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार दोपहर बाद हुए इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।
आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस और अन्य जवान लगाए गए। बटमालू इलाके में पुलिसकर्मी तैनात थे तभी उन पर हमला करते हुए फायरिंग की गई। एक पुलिसकर्मी के कान से छू कर गोली निकल गई थी। पुलिस के अनुसार, आतंकियों ने उसे निशाना बनाने का प्रयास किया था और हमले के बाद आतंकी फरार हो गए थे।
