कुलगाम में एक आतंकी ढेर, दोनों ओर से फायरिंग, ऑपरेशन जारी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 20, 2020 21:50 IST2020-06-20T18:24:25+5:302020-06-20T21:50:02+5:30
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना जारी रखा। (file photo)
जम्मूः कश्मीर वादी के कुलगाम के लखड़ीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
कुलगाम के लिखदी पोरा में चल रहे एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया: जम्मू-कश्मीर पुलिस #JammuAndKashmirpic.twitter.com/ydHgRtLFZa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2020
पूर्व की तरह सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात कही। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना जारी रखा। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और एक आतंकी को ढेर कर दिया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
#UPDATE: One unidentified terrorist killed in the encounter underway at Likhdi Pora area of Kulgam: #JammuAndKashmir Police https://t.co/bnaxaDLL1k
— ANI (@ANI) June 20, 2020
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शाम को करीब पौने सात बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के नौशोरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से भी गोलाबारी की। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।’’ उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी।