Jammu: इतिहास में पहली बार यहां येलो अलर्ट, टूटे सभी रिकॉर्ड

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 4, 2024 11:44 IST2024-07-04T11:37:39+5:302024-07-04T11:44:03+5:30

कश्मीर में गर्मी इस बार सबकी वाट लगा रही है।

Jammu and Kashmir Summer IMD issues yellow alert | Jammu: इतिहास में पहली बार यहां येलो अलर्ट, टूटे सभी रिकॉर्ड

फाइल फोटो

Highlightsगर्मी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हैदो महीनों से कश्मीरी वैसे भी पल पल बदलते मौसम से परेशान थेअब गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं

Kashmir: कश्मीर में गर्मी इस बार सबकी वाट लगा रही है। हालांकि पिछले साल भी मार्च महीने में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था पर कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार है कि गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अभी तक पिछले दो महीनों से कश्मीरी वैसे भी पल पल बदलते मौसम से परेशान थे और अब गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

हालांकि कल यानि 5 जुलाई से 4 दिनों तक कश्मीर में कहीं कहीं हल्की बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग कर रहा है पर साथ ही अगले दो दिनों के लिए पहली बार उसने कश्मीरियों को एतिहात के तौर पर घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा है क्योंकि श्रीनगर 36 डिग्री को पार कर चुका था। जबकि गुलमर्ग में दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक था। अन्य सभी उन पर्यटनस्थलों की दशा भी ऐसी ही थी जहां टूरिस्ट गर्मी से बचने की खातिर भागे चले जाते हैं।

इसी तरह की चेतावनी जम्मू संभाग में रहने वालों को इसलिए दी जा रही है क्योंकि मौसम विभाग को अंदेशा है कि भयानक बारिश बाढ़ के हालात पैदा कर सकती है। बढ़ती गर्मी का आलम यह है कि गुलमर्ग के अफरावत पहाड़ियों की ढलानों पर स्कीइंग को रोकने के निर्देश कई दिन पहले ही दे दिए गए थे क्योंकि तापमान में होने वाली वृद्धि बर्फ को तेजी से पिघला चुकी थी जो स्कीइंग करने वालों के लिए जानलेवा साबित हो रही थी।

अभी तक गुलमर्ग में मई के अंतिम सप्ताह तक इन ढलानों पर स्कीइंग होती थी क्योंकि तापमान स्कीइंग प्रेमियों का साथ देता था। पर इस बार लगता है सूर्य देवता पर्यटकों का भी साथ नहीं दे रहे हैं जो ठंडक पाने की चाहत में कश्मीर आ तो रहे हैं पर गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। उनकी परेशानी का कारण तापमान है जो कश्मीर में विभिन्न जगहों पर सामान्य से 8 से 12 डिग्री अधिक है।

और जम्मू की बात करें तो जम्मू मंें इस बार तापमान 46 को पार कर गया था और अभी 37 डिग्री को छू रहा है जिसमें उमस जानलेवा साबित हो रही है। प्रसिद्ध पर्यटनस्थल गुलमर्ग, पहलगाम की ही बात करें तो यहां मैदानों व पहाड़ों पर पड़ी बर्फ कब की पिघल चुकी है। इसे देख मौसम विशेषज्ञों ने भी चिंता जाहिर की है।

जहां इस मौसम में यहां सामान्य तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक रहता था, अब तेज धूप परेशान कर रही है। पहलगाम और काजीगुंड ने मार्च में अधिकतम तापमान का कई सालों का रिकार्ड भी तोड़ दिया था।
श्रीनगर शहर की बात करें तो यहां भी अब गर्मी अपना प्रभाव दिखा रही है।

यहां तापमान सामान्य से कई डिग्री अधिक दर्ज किया जा चुका है। यानी काजीगुंड के बाद श्रीनगर दूसरे स्थान पर गर्म शहर रहा। घाटी के दूसरे शहरों की बात करें तो वहां भी स्थिति ऐसी ही है। कश्मीर घाटी में इसी तरह अचानक से तापमान में हुई वृद्धि ने पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं।

उनका कहना है कि यदि इस समय तापमान में चार गुना वृद्धि हो गई है तो आने वाले दिनों में गर्मी तेज होगी और इसका सीधा प्रभाव पर्यटन पर होगा। तेज धूप की वजह से गुलमर्ग, पहलगाम आदि पर्यटन स्थलों पर बड़ी बर्फ कब की नदारद हो चुकी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Summer IMD issues yellow alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे