लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर: हनी ट्रैप में फंसे दो और युवकों की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 20, 2020 00:30 IST

सूत्रों के अनुसार हनी ट्रैप से जुड़े पुराने मामले में जांच के दौरान दो और युवकों के नाम सामने आए। बताया जा रहा है कि इनमें से एक स्थानीय युवक है जबकि दूसरा बीएसएफ कर्मी बताया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देअरनिया पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप में फंसे दो और युवकों को हिरासत में लिया है। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया इलाके से दो युवकों को हिरासत में लेने की सूचना से हड़कंप मच गया है।

अरनिया पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप में फंसे दो और युवकों को हिरासत में लिया है। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया इलाके से दो युवकों को हिरासत में लेने की सूचना से हड़कंप मच गया है। इनमें से एक युवक बीएसएफ का जवान बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार हनी ट्रैप से जुड़े पुराने मामले में जांच के दौरान दो और युवकों के नाम सामने आए। बताया जा रहा है कि इनमें से एक स्थानीय युवक है जबकि दूसरा बीएसएफ कर्मी बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सीमावर्ती इलाकों के युवकों को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रची है। इसी तरह के एक मामले में कुछ माह पूर्व अरनिया से ही एक युवक को पकड़ा गया था। इसके बाद जम्मू से सटे एक क्षेत्र में भी हनी ट्रैप का मामला सामने आया था।

प्रारंभिक छानबीन में बताया जा रहा है कि इन सभी मामलों में आईएसआई युवकों को लड़की के प्यार का झांसा दिलाकर खुफिया जानकारी हासिल कर रही थी। इसमें मुख्य रूप से सुरक्षा बलों की मूवमेंट समेत अन्य सामरिक महत्व की जानकारी ली जा रही थी।

अधिकारियों के मुताबिक, तेलंगाना से पकड़े गए एक व्यक्ति से मिली जानकारी के बाद अरनिया पुलिस ने बुधवार को एक सैनिक को पकड़ा है, जो इन दिनों देहरादून में तैनात है। वह आरएसपुरा का रहने वाला है। सैन्य कर्मी छुट्टी पर घर आया था। तभी पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। आरोप है कि सैन्य कर्मी के बैंक खाते में आइएसआइ ने 10 हजार रुपये जमा करवाए थे। यह धनराशि किन कारणों से उसके खाते में आई थी, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है।

तेलंगाना से पकड़े गए व्यक्ति सारीकेली लिगना से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है।

जम्मू पुलिस सारीकेली को एक मार्च को तेलंगाना में दबोचने में कामयाब हो गई थी, लेकिन उसे रिमांड पर जम्मू नहीं ला पाई थी। बाद में जम्मू पुलिस की टीम फिर तेलंगाना रवाना हुई और बुधवार को आरोपित को लेकर जम्मू आ गई। नाबालिग के बैंक खाते की जांच के दौरान पता चला था कि सारीकेली ने सुरक्षाबलों की जानकारियां देने के लिए उसके बैंक खाते में धनराशि जमा करवाई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना से पकड़े गए सारीकेली लिगना से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। आरएसपुरा-अरनिया में रहने वाले कुछ और युवा आइएसआइ के हनीट्रैप में फंसे हुए हैं। उन्होंने सीमा पार कई अहम जानकारियां भेजी हैं। इन युवाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पटियाला की युवती बताकर नाबालिग को फंसाया था।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरइंडियापाकिस्तानलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर