जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंक वेबसाइट मामले में जनता से सहयोग मांगा
By भाषा | Updated: July 23, 2021 19:03 IST2021-07-23T19:03:32+5:302021-07-23T19:03:32+5:30

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंक वेबसाइट मामले में जनता से सहयोग मांगा
श्रीनगर, 23 जुलाई पुलिस ने एक ब्लॉग साइट से जुड़े मामले में शुक्रवार को सार्वजनिक नोटिस जारी किया और जनता से आरोपियों और गिरफ्तार किए लोगों से उनके संबंधों के बारे में स्वयं ही जानकारियां मुहैया कराने में सहयोग करने को कहा।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि ‘हाइपरलिंक’ से जुड़े मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच को लेकर अनेक अफवाहें और आशंकाएं फैल रही हैं।
पिछले शनिवार को पुलिस ने ‘आतंक और भय फैलाने वाले हाईपरलिंक’ के दोषियों को गिरफ्तार करके एक अहम सुराग पाने का दावा किया था। उनका कहना है कि इनके कारण एक जाने माने पत्रकार ,एक वकील और एक कारोबारी की हत्या की गई।
प्रवक्ता ने कहा कि व्यक्तियों, अभिलेखों, दस्तावेजों की जांच और तथ्यों और परिस्थितियों के सत्यापन से पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक या अधिक व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न लेनदेन किए हैं।
उन्होंने कहा,‘‘यह समझ में आता है कि इनमें से कुछ बातचीत पेशेवर या आवश्यकताओं के कारण हैं। बेकसूर लोगों को धोखेबाजों से अलग करने के लिए आम जनता से सहयोग मांगा जाता है।’’ उन्होंने कहा कि लोग अपने आप आगे आकर आरोपी लोगों के साथ बातचीत और लेनदेन संबंधी जानकारी दे सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।