जम्मू -कश्मीर: स्थानीय निकाय चुनावों में BJP के समर्थन पर पीएम मोदी, अमित शाह ने राज्य के लोगों का जताया आभार

By भाषा | Updated: October 21, 2018 00:24 IST2018-10-21T00:24:25+5:302018-10-21T00:24:25+5:30

मोदी ने प्रदेश के लोगों को आश्वस्त किया कि बीजेपी राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करेगी।

Jammu and Kashmir: PM Modi, Amit Shah expresses gratitude to the people of the state on the support of BJP in local body elections | जम्मू -कश्मीर: स्थानीय निकाय चुनावों में BJP के समर्थन पर पीएम मोदी, अमित शाह ने राज्य के लोगों का जताया आभार

जम्मू -कश्मीर: स्थानीय निकाय चुनावों में BJP के समर्थन पर पीएम मोदी, अमित शाह ने राज्य के लोगों का जताया आभार

जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी लोगों की अकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिये कड़ी मेहनत करेगी। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कहा कि पार्टी ने चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘‘मैं शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा का समर्थन देने के लिये जम्मू और कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देता हूं।’’ 

मोदी ने प्रदेश के लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करेगी।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ले कहा कि जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनावों में 'प्रभावशाली' प्रदर्शन से साफ है कि पार्टी ने राज्य के लोगों का विश्वास हासिल किया है। 

शाह ने ट्वीट कर कहा, 'ये नतीजे जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाते हैं जिन्होंने झगड़े की राजनीति से आगे बढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति में भरोसा जताया। मैं बीजेपी को समर्थन देने के लिये उनका शुक्रिया करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि उनके सपनों को साकार करने केलिये हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।'

Web Title: Jammu and Kashmir: PM Modi, Amit Shah expresses gratitude to the people of the state on the support of BJP in local body elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे