जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी पर चौकियों, गांवों को बनाया निशाना

By भाषा | Updated: September 29, 2019 17:36 IST2019-09-29T17:36:37+5:302019-09-29T17:36:37+5:30

पाकिस्तान ने मेंढार सेक्टर में गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है और सीमा पार से होने वाली गोलाबारी में जानमाल को कोई नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Jammu and Kashmir: Pakistani army targets outposts, villages on LoC in Poonch | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी पर चौकियों, गांवों को बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी पर चौकियों, गांवों को बनाया निशाना

पाकिस्तानी सेना ने दो दिनों में दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित चौकियों और गांवों को निशाना बना कर गोलाबारी की तथा मोर्टार से गोले दागे। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब सवा तीन बजे, पाकिस्तान ने मेंढार सेक्टर में गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है और सीमा पार से होने वाली गोलाबारी में जानमाल को कोई नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार शाम पुंछ जिले में शाहपुर और करणी में मोर्टार से गोले दागे थे और गोलीबारी की थी, जिसपर भारतीय सैनिकों ने जोरदार जवाब दिया था। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी कई घंटों तक चली लेकिन हमारी ओर कोई नुकसान नहीं हुआ।

अधिकारियों के मुताबिक इस साल पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का 2,000 से अधिक बार उल्लंघन किया, जिसमें 21 भारतीय मारे गये और दर्जनों अन्य घायल हो गये। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Pakistani army targets outposts, villages on LoC in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे