जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 5, 2024 14:16 IST2024-10-05T14:15:52+5:302024-10-05T14:16:47+5:30

Jammu and Kashmir: रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सेना और अन्य बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

Jammu and Kashmir Infiltration attempt on LoC failed two terrorists killed | जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir: सेना ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार इलाके में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सेना की चिनार कोर ने लिखा है कि चल रहे ऑपरेशन गुगलधार में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं। पोस्ट में लिखा है कि इलाके की तलाशी जारी है और ऑपरेशन जारी है।

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सेना और अन्य बलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

सेना ने एक्स पर लिखा है कि 4 अक्तूबर को घुसपैठ की कोशिश की खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा के गुगलधार में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। सेना ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई। सतर्क सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की और दो को मार दिया गया।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है और फायरिंग भी जारी है। रक्षा सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी के बाद, ऐसा माना जाता है कि कुछ घुसपैठिए या तो वापस चले गए हैं या इलाके में छिपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सतर्क सैनिक इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए तलाशी ले रहे हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir Infiltration attempt on LoC failed two terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे