जम्मू-कश्मीर: भारतीय सुरक्षा बलों ने 15 अगस्त से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की!
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 14, 2021 17:09 IST2021-08-14T17:08:14+5:302021-08-14T17:09:36+5:30
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक विस्फोटक उपकरण का पता लगाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

सुरक्षाबलों ने घाटी के किश्तवाड में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है.
जम्मूः पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधि बढ़ गई है. हालांकि सुरक्षा बलों की सक्रियता के चलते आतंकी गतिविधियों पर तेजी से लगाम भी लग रही है.
इसी फेहरिस्त में सुरक्षाबलों ने घाटी के किश्तवाड में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. आतंकी स्वतंत्रता दिवसे से पहले जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले थे लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की सूझ-बूझ और सक्रियता के चलते ये आतंकी गतिविधि नाकाम कर दी गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किश्तावड़ में बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने शनिवार को नाकाम कर दिया. किश्तवाड़-केशवान रोड पर विस्फोटक की जानकारी मिली थी जिसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया.वहीं सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को भी दबोच लिया गया है. इस मामले में आईजीपी जम्मू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 4 जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आतंकवादी इजहार खान को पाक में मौजूद उसके कमांडर ने पानीपत ऑयल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए कहा था, जिसका वीडियो उसने पाकिस्तान भेजा था. उसे अयोध्या में राम मंदिर की रेकी करने का काम सौंपा गया था लेकिन इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Jammu | Security heightened in Udhampur ahead of Aug 15- Independence Day
— ANI (@ANI) August 14, 2021
Security forces are securing the national highway to prevent terrorist activities or incidents ensuring safe movement: MK Khan, Commandant, 137 Bn CRPF pic.twitter.com/SXLTIFNP5W
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन आधारित आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे. यूपी के शामली जिले से संबंध रखने वाले इजहार खान ने खुलासा किया कि पाकिस्तान में जैश कमांडर ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था. जिसे ड्रोन से गिराया जाना था.
दरअसल, आज सुबह जब सुरक्षाबलों को एक लिफाफे में कुछ संदिग्ध पड़ा हुआ मिला तो बम निरोधक दस्ते को वहां बुलाया गया. तब पता चला कि ये विस्फोटक है, जो संभवत: आईडी था. इस आईडी को हाइवे पर यात्री वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया थालेकिन सुरक्षाबलों ने इसे ही पहले सर्च कर लिया और फिर बस निरोधक दस्ते से इसे नष्ट कर दिया.
इस तरह एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है. खुफिया एजेंसी को लगातार इनपुट्स मिल रहे हैं कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. जिसके बाद चौकसी बढ़ा दी गई है और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. पूरे जम्मू-कश्मीर को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले आतंकवाद की राह पर निकले मुजम्मिल शाह को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में पतिमुहल्ला पालमार के कुलना वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक ग्रेनेड, एक मैगजीन और एके-47 राइफल की 30 गोलियां बरामद की थी. अधिकारियों के मुताबिक, डेक्चन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को खुलासा किया था कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन केंद्र शासित प्रदेश में बड़े हमले की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा था कि ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल चौकस हैं.