जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ के चार दिन बाद आतंकवादी का शव नाले में मिला, बैग में 13 हथगोले, 14 चाकू, 25 मोबाइल फोन बरामद

By भाषा | Updated: September 11, 2020 14:21 IST2020-09-11T14:21:15+5:302020-09-11T14:21:15+5:30

बडगाम जिले के कावूसा में सात सितंबर को हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आतंकवादी नाले में कूद गए थे। चार दिन की तलाश के बाद सुरक्षाबलों को एक आतंकवादी का शव मिला।

Jammu and Kashmir Four days after encounter body terrorist was found drain 13 grenades, 14 knives, 25 mobile phones in bag | जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ के चार दिन बाद आतंकवादी का शव नाले में मिला, बैग में 13 हथगोले, 14 चाकू, 25 मोबाइल फोन बरामद

आतंकी का शव सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल के नजदीक एक नाले से बरामद किया है। (file photo-army)

Highlightsपुलिस और सेना ने नौसेना के कमांडो की मदद से बृहस्पतिवार रात एक नाले से आतंकवादी का शव बरामद किया है।आतंकवादी की पहचान अकीब अहमद लोन के तौर पर की गई है, वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलार इलाके का रहने वाला था। बैग मिला है जिमसें कुछ हथियार और गोलाबारूद भरा था। बैग में 13 हथगोले, 14 चाकू, 25 मोबाइल फोन आदि भी थे।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हुई मुठभेड़ में घायल जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी का शव सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल के नजदीक एक नाले से बरामद किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस और सेना ने नौसेना के कमांडो की मदद से बृहस्पतिवार रात एक नाले से आतंकवादी का शव बरामद किया है। बडगाम जिले के कावूसा में सात सितंबर को हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आतंकवादी नाले में कूद गए थे। चार दिन की तलाश के बाद सुरक्षाबलों को एक आतंकवादी का शव मिला।

आतंकवादी की पहचान अकीब अहमद लोन के तौर पर की गई है, वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अगलार इलाके का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को नाले में तलाश के बाद एक बैग मिला है जिमसें कुछ हथियार और गोलाबारूद भरा था। बैग में 13 हथगोले, 14 चाकू, 25 मोबाइल फोन आदि भी थे।

श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले से आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि ,‘‘ पुख्ता सूचना के आधार पर कुपवाडा के द्रगमुल्ला इलाके में बृहस्पतिवार को कई संयुक्त जांच चौकियां बनाई गई थीं।’’ उन्होंने बताया कि कार में यात्रा कर रहे दो आतंकवादियों को देर शाम गिरफ्तार किया गया और सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से एक एके रायफल,गोलियां, हथगोले,सात लाख रुपए नकद बरामद किए। 

Web Title: Jammu and Kashmir Four days after encounter body terrorist was found drain 13 grenades, 14 knives, 25 mobile phones in bag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे