जम्मू-कश्मीरः छुट्टी पर गए सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या, सरपंच पर हमला

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 12, 2022 09:57 PM2022-03-12T21:57:15+5:302022-03-12T21:58:08+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir CRPF jawan shot dead terrorists Shopian district  | जम्मू-कश्मीरः छुट्टी पर गए सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या, सरपंच पर हमला

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। 

Highlightsसीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सीआरपीएफ का जवान छुट्टी पर था और अपने घर आया हुआ था।

जम्मूः कश्मीर में आतंकी हिंसा में जबरदस्त तेजी आई है। छुट्टी पर घर आए केरिपुब जवान पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में केरिपुब का जवान मारा गया। उनकी पहचान मुख्तार अहमद पुत्र जलाल-उद-दीन निवासी चिकी चोटीपोरा शोपियां के रूप में हुई है।

इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। इससे पहले आतंकियों ने आज दोपहर एक और सरपंच पर हमला बोला जबकि कल देर रात उन्होंने एक सरपंच को मार डाला था। जबकि तीन दिनों से लापता एक सैनिक का शव परसों मिला था।

शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर गए केरिपुब जवान मुख्तार अहमद को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने फायरिंग की। गंभीर रूप से घायल मुख्तार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और शहीद हो गए। इससे पहले आतंकियों ने पुलवामा में सरंपच को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

इस बीच आतंकी फरार हो गए। गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूत्रों के मुताबिक पुलवामा जिले के पंचायत अरिहल-बी के सरपंच गुलाम नबी आतंकियों ने दोपहर बाद हमला किया।इससे पहले बडगाम जिले के अडूरा गांव में शुक्रवार की रात को आतंकियों ने सरपंच के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। आतंकियों ने पास से गोली मारी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। शब्बीर की पत्नी भी अडूरा के वार्ड तीन से पंच हैं। आतंकी इस महीने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि अडूरा गांव में पहुंचे आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद मीर को निशाना बनाकर फायरिंग की। इसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े थे।

Web Title: Jammu and Kashmir CRPF jawan shot dead terrorists Shopian district 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे