लाइव न्यूज़ :

Jammua And Kashmir Assembly Election 2024: BJP ने एक बार फिर 15 नामों की लिस्ट की जारी, जानें किन उम्मीदवारों पर लगी अंतिम मुहर..

By आकाश चौरसिया | Updated: August 26, 2024 14:10 IST

Jammu And Kashmir Assembly Election 2024: आज 44 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के कुछ देर बार भाजपा ने पहली लिस्ट को वापस ले लिया। लेकिन, इतनी देर में एक बार सूची को संशोधित करते हुए नई सूची जारी कर दी है, जिसमें 15 नामों पर अंतिम महुर लगी है।

Open in App
ठळक मुद्देJammu And Kashmir Assembly Election 2024: भाजपा की दूसरी लिस्ट आई सामने Jammu And Kashmir Assembly Election 2024: इन 15 नामों पर लगी मुहर Jammu And Kashmir Assembly Election 2024: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की सहमति

Jammu And Kashmir Assembly Election 2024: भाजपा ने एक बार फिर से जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूची जारी कर दी है। हालांकि, इस सूची में सिर्फ 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इस बार की जो संशोधित सूची सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि पहले चरण के 15 नामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से संबंधित पहली 44 उम्मीदवारों की पहली सूची भाजपा ने आज सुबह 10 बजे जारी की थी। लेकिन, कुछ घंटों में इसे वापस लेते हुए कहा गया कि जल्द नई सूची जारी होगी। 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर सोमवार को भाजपा में बड़ा ड्रामा हुआ। इसमें बीजेपी की ओर से पहले 44 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई। लेकिन, चंद घंटों बाद ही पता चला कि पार्टी ने लिस्ट वापस ले ली। इस सूचना के थोड़ी देर बाद ही एक और लिस्ट जारी कर दी गई।

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू और कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज 3 घंटे पहले 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, लेकिन बड़े नेताओं के नाम ना होने की वजह से इसे पार्टी की ओर से वापिस ले लिया था। अब एक बार संशोधित सूची जारी की।

सूची में बड़े बदलाव का कारण बीते 10 साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने सोमवार सुबह 10 बजे जो लिस्ट जारी की थी, उसमें 2 पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता के नाम ना होने के कारण 2 घंटे बाद यानी 12 बजे पहली सूची को होल्ड पर डाल दिया है। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना का भी नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था।  

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर, 2024 को आएंगे। जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 का है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। 

ये हैं वो 15 उम्मीदवार, जिनपर भाजपा की चुनाव समिति की लगी अंतिम मुहरपाम्पोर से इंजी. सैयद शौकत गयूर अंद्राबीराजपोरा से अर्शीद भट्टशोपियॉ विधानसभा सीट से जावेद अहमद कादरीअन्नतनागपश्चिम से मोहम्मद रफीक वानीअन्नतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ शानगुस अन्नतनाग पूर्व से वीर सराफइन्दरवल से तारिक कीनकिश्तवाड़ से शगुन परिहारपाडेर-नागसेनी से सुनील शर्माभदरवाह से दलीप सिंह परिहारडोडा से गजय सिंह राणा डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहाररामबाण से राकेश ठाकुर बनिहाल से सलीम भट्ट

टॅग्स :जम्मू कश्मीरSrinagarअमित शाहजेपी नड्डाjp nadda
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की