लाइव न्यूज़ :

अमरनाथ यात्रा 2020ः फिलहाल असमंजस बरकरार, रद्द होने की उम्मीद है ज्यादा, न पंजीकरण शुरू हुआ और न ही कोई तैयारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 24, 2020 16:29 IST

अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन कोरोना से उपजे हालात, लाकडाउन के कारण एडवांस पंजीकरण को टाल दिया गया। कोरोना के हालात देखकर बोर्ड को फैसला करना था, लेकिन अभी तक बोर्ड की बैठक नहीं हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देमिलने वाली खबरें कहती हैं कि केंद्रीय गृहमंत्रालय अब लद्दाख संकट के चलते इसे निरस्त करने पर जोर दे रहा है। संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि इसे 21 जुलाई को 14 दिनों के लिए शुरू किया जा सकता है।संपन्न यात्री ही इसमें शिरकत कर पाएंगे क्योंकि इसके लिए हेलिकाप्टर से दर्शन करने की सुविधा प्रदान की जा सकती है।

जम्मूः कोरोना संकट के बाद चीन सीमा पर उपजे तनाव के चलते वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर संकट और गहरा गया है। फिलहाल इसके शुरू होने पर असमंजस बरकरार है और इसके रद्द होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। वैसे इस साल इसे आज यानि 23 जून से शुरू किया जाना था।

अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन कोरोना से उपजे हालात, लाकडाउन के कारण एडवांस पंजीकरण को टाल दिया गया। कोरोना के हालात देखकर बोर्ड को फैसला करना था, लेकिन अभी तक बोर्ड की बैठक नहीं हुई है।

बोर्ड को ही यात्रा के आयोजन को लेकर फैसला करना है। पर मिलने वाली खबरें कहती हैं कि केंद्रीय गृहमंत्रालय अब लद्दाख संकट के चलते इसे निरस्त करने पर जोर दे रहा है। हालांकि एक संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि इसे 21 जुलाई को 14 दिनों के लिए शुरू किया जा सकता है।

हेलिकाप्टर से दर्शन करने की सुविधा प्रदान की जा सकती है

संपन्न यात्री ही इसमें शिरकत कर पाएंगे क्योंकि इसके लिए हेलिकाप्टर से दर्शन करने की सुविधा प्रदान की जा सकती है। लेकिन एक अधिकारी के मुताबिक, अनंतनाग जिले में बढ़ते आतंकी हमलों, कोरोना के फैलाव व लद्दाख के फ्रंटियर पर सुरक्षाबलों की ज्यादा जरूरत के चलते अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की खातिर सुरक्षाकर्मी नहीं मिल पा रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि जम्मू कश्मीर प्रशासन यात्रा के आयोजन और अवधि को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी सलाह मशविरा करेगा। बाबा बफार्नी लंगर संगठन यात्रा का आयोजन इस साल न करने का सुझाव दे चुका है। यात्रा के लिए इस बार प्रथम पूजा जम्मू में ही की गई थी। यह भी मांग की जा रही है कि पवित्र शिवलिग के दर्शन चैनलों के जरिए करवाए जाएं।

कोरोना से उपजे हालात के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू नहीं हो पाई

इतना जरूर था कि यह पहली बार है जब कोरोना से उपजे हालात के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू नहीं हो पाई और यात्रा के दोनों मार्ग चंदनबाड़ी और बालटाल बर्फ से ढके हुए हैं। इस बार इसकी प्रथम पूजा भी चंदनबाड़ी में न होकर जम्मू में संपन्न की गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यात्रा को 21 जुलाई से शुरू किया जा सकता है और रक्षा बंधन वाले दिन यानी 3 अगस्त को यात्रा को संपन्न किया जाएगा। पर इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

और अगर यह 21 जुलाई को शुरू हुई तो 3 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा को समाप्त होगी। शिरकत करने वालों के लिए शर्तों का ढेर होगा। 14 साल से कम और 55 साल से अधिक आयु वालों को अनुमति नहीं होगी जबकि स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के अतिरिक्त कोरोना टेस्ट करवा कर उसका प्रमाणपत्र भी संलग्न करना होगा। श्रद्धालु बालटाल मार्ग से सिर्फ हेलिकाप्टर से ही यात्रा करेंगें लेकिन कितनी संख्या में करेंगें फिलहाल इसके प्रति जानकारी नहीं है।

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीरगृह मंत्रालयभारतीय सेनासीआरपीएफसीमा सुरक्षा बलअमित शाहगिरीश चंद्र मुर्मू
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई