एनएएसी समीक्षा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को 'ए++' रैंक मिली

By भाषा | Updated: December 14, 2021 23:57 IST2021-12-14T23:57:10+5:302021-12-14T23:57:10+5:30

Jamia Millia Islamia gets 'A++' rank in NAAC review | एनएएसी समीक्षा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को 'ए++' रैंक मिली

एनएएसी समीक्षा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को 'ए++' रैंक मिली

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) समीक्षा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 'ए++' रैंक हासिल की है। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विश्वविद्यालय को आवंटित धन और अनुदान के लिए एनएएसी द्वारा प्रदान की गई रैंक महत्वपूर्ण है।

वर्ष 2015 में एनएएसी समीक्षा में विश्वविद्यालय को 'ए' रैंक दी गई थी।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान छात्रों का मनोबल प्रभावित न हो।

अख्तर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि यह एक दिन का काम नहीं था, बल्कि पांच वर्षों के सतत प्रयास का फल है (पहले चरण के बाद)। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamia Millia Islamia gets 'A++' rank in NAAC review

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे