जालौर: परिवार के सात सदस्यों ने नहर में कूद कर कथित आत्महत्या की, शव बरामद

By भाषा | Updated: March 1, 2023 20:22 IST2023-03-01T20:20:37+5:302023-03-01T20:22:40+5:30

खेतीबाड़ी करने वाले शंकरलाल ने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद के बाद गृहक्लेश के चलते यह कदम उठाया। मृतकों की पहचान शंकरलाल (32) उनकी पत्नी बादली (30) के अलावा उनकी तीन लड़कियां रमिला (12) केसी (10), जाह्नवी (8) और दो लडकों प्रकाश (6) एवं हितेश (3) के रूप में की गई है।

Jalore Seven members of the family allegedly committed suicide by jumping into the canal bodies recovered | जालौर: परिवार के सात सदस्यों ने नहर में कूद कर कथित आत्महत्या की, शव बरामद

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपति-पत्नी ने पांच बच्चों के साथ नहर में छलांग लगाईराजस्थान के जालौर जिले के सांचौर की है घटनाघटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है

जयपुर: राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में बुधवार को पति-पत्नी ने पांच बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी । पुलिस ने सभी मृतकों के शव नहर से निकाल लिये हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । जालौर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गलीफा गांव के रहने वाले शंकर लाल और उनकी पत्नी बादली अपने पांच बच्चों के साथ नहर में कूद गयीं। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। डॉ किरण कंग बताया कि परिवार के सभी सात लोगों के शव 20-25 किलोमीटर दूर से बरामद कर लिये गये हैं। डॉ किरण कंग ने बताया कि नहर से निकाल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि दंपति और बच्चे आपस में पैर बांधकर संभवत: नहर में कूदे हैं।

मामले की जानकारी देते हुए जालौर की पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि प्राथमिक पूछताछ से पता चला है कि खेतीबाड़ी करने वाले शंकरलाल ने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद के बाद गृहक्लेश के चलते यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि परिवार मंगलवार को नहर में कूदा था। थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह पूरे परिवार के सिद्धेश्वर पालडी के पास नर्मदा मुख्य नहर में कूदने की सूचना पर पुलिस दल ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया था। 

निरंजन प्रताप सिंह के अनुसार मृतकों की पहचान शंकरलाल (32) उनकी पत्नी बादली (30) के अलावा उनकी तीन लड़कियां रमिला (12) केसी (10), जाह्नवी (8) और दो लडकों प्रकाश (6) एवं हितेश (3) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इनपुट - एजेंसी

Web Title: Jalore Seven members of the family allegedly committed suicide by jumping into the canal bodies recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे