कांग्रेस ने जयराम रमेश को तत्काल प्रभाव से बनाया मीडिया प्रभारी, संभालेंगे पार्टी के प्रचार-प्रसार का जिम्मा

By रुस्तम राणा | Published: June 16, 2022 10:15 PM2022-06-16T22:15:13+5:302022-06-16T22:52:23+5:30

कांग्रेस की ओर गुरुवार को इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया गया जिसमें लिखा है कि पार्टी की अध्यक्षा ने जयराम रमेश को तत्काल प्रभाव से संचार, प्रचार, मीडिया, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के लिए महासचिव नियुक्त किया है।

Jairam Ramesh as AICC General Secretary Incharge of Communication, Publicity and Media including Social & Digital Media with immediate effect | कांग्रेस ने जयराम रमेश को तत्काल प्रभाव से बनाया मीडिया प्रभारी, संभालेंगे पार्टी के प्रचार-प्रसार का जिम्मा

कांग्रेस ने जयराम रमेश को तत्काल प्रभाव से बनाया मीडिया प्रभारी, संभालेंगे पार्टी के प्रचार-प्रसार का जिम्मा

Highlightsकांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिया यह फैसलारणदीप सुरजेवाला को इस पद से किया दायित्व मुक्तकर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं जयराम रमेश

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को तत्काल प्रभाव से एआईसीसी महासचिव के रूप में संचार, प्रचार और मीडिया सहित सोशल और डिजिटल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले पार्टी के लिए जिम्मेदारी रणदीप सिंह सुरजेवाला देख रहे थे। वे कर्नाटक के महासचिव के पद पर बने रहेंगे। 

पार्टी की ओर गुरुवार को इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया गया जिसमें लिखा है कि पार्टी की अध्यक्षा ने जयराम रमेश को तत्काल प्रभाव से संचार, प्रचार, मीडिया, सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के लिए महासचिव नियुक्त किया है। प्रेस नोट में आगे लिखा है, पार्टी रणदीप सिंह सुरजेवाला को इस दायित्व से मुक्त करती है। वे कर्नाटक के महासचिव बने रहेंगे। सुरजेवाला लंबे समय से पार्टी की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभा रहे थे।

68 वर्षीय जयराम को व्यापक रूप से कांग्रेस मीडिया प्रमुख के रूप में पदभार संभालने की उम्मीद थी और वह पर्दे के पीछे से संचार रणनीति का मार्गदर्शन कर रहे थे। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए में पर्यावरण मंत्रालय संभालने वाले 68 वर्षीय पूर्व मंत्री राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक भी हैं और हाल ही में संपन्न द्विवार्षिक चुनावों में कर्नाटक से राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए हैं।

उदयपुर चिंतन शिविर के नवसंकल्प के आधार पर कांग्रेस अपने संचार एवं मीडिया विभाग का कायाकल्प कर रही है। अब सोशल एवं डिजिटल मीडिया विभाग भी संचार एवं मीडिया विभाग के तहत आएगा। साल 2024 के चुनाव से पहले पार्टी ने जयराम रमेश को यह जिम्मेदारी दी है। ऐसे में यह नई जिम्मेदारी उनके लिए बेहद अहम है।

Web Title: Jairam Ramesh as AICC General Secretary Incharge of Communication, Publicity and Media including Social & Digital Media with immediate effect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे