जबलपुर के कलेक्टर ने लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने तक अपना और अन्य अधिकारियों का वेतन रोका

By भाषा | Updated: December 28, 2021 16:41 IST2021-12-28T16:41:08+5:302021-12-28T16:41:08+5:30

Jabalpur collector withheld salary of himself and other officers till pending complaints are not resolved | जबलपुर के कलेक्टर ने लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने तक अपना और अन्य अधिकारियों का वेतन रोका

जबलपुर के कलेक्टर ने लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने तक अपना और अन्य अधिकारियों का वेतन रोका

जबलपुर, 28 दिसंबर मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर बड़ी संख्या में नागरिकों की शिकायतों के निस्तारण में हो रही देरी से नाराज होकर कुछ अन्य अधिकारियों के साथ अपना स्वयं का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला कोषाध्यक्ष को इस आशय के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।

आदेश में कलेक्टर ने शिकायतों को 100 दिनों से अधिक समय तक लंबित रखने पर अधिकारियों का इस महीने का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए यह निर्देश जारी किए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को संवेदनशील होकर शिकायतों का समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक भी शिकायत को अनसुना नहीं छोड़ा जाना चाहिए।

शर्मा ने सफाई व हेल्पलाइन से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने पर नगर निगम के उपायुक्तों का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही के लिए कुछ तहसीलदारों और विभिन्न मामलों से निपटने में सुस्ती के लिए कार्यपालन अभियंता की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में शामिल नहीं होने पर जिला विपणन अधिकारी को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।

शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन या समाधान से संबंधित सभी शिकायतों को समय सीमा के अंदर निपटाया जाए और 31 दिसंबर तक 100 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों को निपटाने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jabalpur collector withheld salary of himself and other officers till pending complaints are not resolved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे