लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर निकाय चुनावः 16 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे 982 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

By भाषा | Updated: October 5, 2018 07:46 IST

आतंकवादी समूहों के धमकी देने के बाद भी आयोजित किए जा रहे चुनावों में 179 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है।

Open in App

जम्मू, पांच अक्टूबरः जम्मू-कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय के चार चरण वाले चुनाव के लिए करीब 982 लोगों ने नामंकन भरा है। आठ अक्टूबर से शुरू होने वाले इस चुनाव में 16 लाख से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे।

राज्य चुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कश्मीर घाटी में यूएलबी (शहरी स्थानीय निकाय) और नगर निकाय के चार चरणीय चुनावों के लिए 982 उम्मीदवारों ने नामंकन भरा है।’’ राज्य की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव को बहिष्कार किया है। 

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी समूहों के धमकी देने के बाद भी आयोजित किए जा रहे चुनावों में 179 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है।

आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार पहले चरण के चुनाव के लिए अधिक से अधिक 258 उम्मीदवरों ने नामंकन भरा था। नाम वापस लेने और नामांकन पत्र की जांच के बाद 199 उम्मीदवार बचे। इस चरण में 69 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 61 प्रत्याशियों को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया है जबकि 209 अन्य चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। तीसरे चरण के चुनाव में 194 में से 49 को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है और बाकी अब भी मैदान में हैं। वहीं चौथे चरण के चुनाव के लिए 260 लोगों ने नामंकन भरा था, जिनके दस्तावेजों की जांच और नामंकन वापस लेने की प्रक्रिया जारी है।

इतने मतदाता कर पाएंगे मताधिकार का प्रयोगचुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में आठ अक्टूबर से शुरू हो रहे चार चरणीय चुनाव में 1,145 वार्ड पर अधिक से अधिक 16,97,291 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे।’’ 

उन्होंने बताया कि नगर पालिका और स्थानीय निकायों के 1,145 वार्ड में से 90 अनुसूचित जाति (एससी) और 38 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 31 और 13 क्रमश: एससी और एसटी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि 322 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर नगर निकाय (एसएमसी) के 74 वार्ड में सबसे अधिक 6,63,775 मतदाता हैं, जबकि जम्मू नगर निकाय (जेएमसी) के 75 वार्ड में 4,00,301 मतदाता हैं।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि पहले चरण का मतदान आठ अक्टूबर को, दूसरे चरण का 10 अक्टूबर, तीसरे चरण का 13 अक्टूबर और चौथे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा। मतगणना 20 अक्टूबर को होगी। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीर समाचारचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई