कांग्रेस के अंदरुनी मसले पर सार्वजनिक रूप से बात करना ठीक नहीं: बघेल

By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:03 IST2020-11-17T22:03:43+5:302020-11-17T22:03:43+5:30

It is not right to talk publicly on internal issues within Congress: Baghel | कांग्रेस के अंदरुनी मसले पर सार्वजनिक रूप से बात करना ठीक नहीं: बघेल

कांग्रेस के अंदरुनी मसले पर सार्वजनिक रूप से बात करना ठीक नहीं: बघेल

नयी दिल्ली, 17 नवंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की ओर से पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए जाने की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि पार्टी के अंदरुनी मसले पर सार्वजनिक रूप से बात करना ठीक नहीं है।

दिल्ली में मौजूद बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘ कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व का सवाल पार्टी का अंदरूनी मसला है। इस पर सार्वजनिक रूप से बात करना ठीक नहीं। किसी को भी इससे बचना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी ही इस देश की मनोभावना का प्रतीक है और सांप्रदायिक ताक़तों के ख़िलाफ़ खड़ी एकमात्र पार्टी है। इतिहास गवाह है कि कांग्रस ने हर चुनौती का सामना किया है और अपने लाखों कार्यकर्ताओं के साथ फिर फिर उठ खड़ी हुई है।’’

बघेल ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘सोनिया जी और राहुल जी के नेतृत्व पर हर कांग्रेस कार्यकर्ता का अटूट भरोसा है। हार, जीत लोकतंत्र का हिस्सा है। किसी भी हार से न तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है और न नेतृत्व हार मानता है। छत्तीसगढ़ उदाहरण है कि हम 15 साल बाद भी लौट सकते हैं और ठीक तरह से लौट सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is not right to talk publicly on internal issues within Congress: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे