तीसरी लहर से बचाव के लिए लगातार सावधानी रखना जरूरी : गहलोत

By भाषा | Updated: July 29, 2021 23:09 IST2021-07-29T23:09:34+5:302021-07-29T23:09:34+5:30

It is necessary to take constant precautions to avoid third wave: Gehlot | तीसरी लहर से बचाव के लिए लगातार सावधानी रखना जरूरी : गहलोत

तीसरी लहर से बचाव के लिए लगातार सावधानी रखना जरूरी : गहलोत

जयपुर, 29 जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही के कारण दुनिया के कई देशों में कोविड रोगियों की संख्या फिर से बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में भी वायरस की सक्रियता बनी हुई है और वहां सरकारों ने संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय लागू किए हैं। ऎसे में हमें लगातार सावधानी बरतनी होगी तथा कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी। तभी हम तीसरी लहर के प्रकोप से सुरक्षित रह पाएंगे।

गहलोत बृहस्पतिवार को प्रदेश कोविड संक्रमण तथा टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कोविड टीके की दूसरी खुराक लगाते समय वही दवा दी जाए जो पहली खुराक के समय दी गई थी। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is necessary to take constant precautions to avoid third wave: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे