आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025ः 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण?, तेजस्वनी ने एलिना नेस्टियारोविच और मिरियम जाको को हराया, 3 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य के साथ नंबर-1 पर भारत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2025 18:18 IST2025-05-26T17:36:53+5:302025-05-26T18:18:48+5:30

ISSF Junior World Cup 2025: बेलारूस की एलिना नेस्टियारोविच ने 29 के साथ रजत पदक जीता जबकि हंगरी की मिरियम जाको ने 23 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया।

ISSF Junior World Cup 2025 Gold in 25m pistol Tejaswini beats Alina Nestirovic of Belarus and Miriam Czako of Hungary India number-1 3 gold, 4 silver4 bronze medals | आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025ः 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण?, तेजस्वनी ने एलिना नेस्टियारोविच और मिरियम जाको को हराया, 3 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य के साथ नंबर-1 पर भारत

file photo

Highlightsक्वालिफिकेशन चरण में 575 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही थी।चीन की ताओताओ झाओ इसमें 589 अंक के साथ शीर्ष पर थी। चीनी ताइपे की येन-चिंग चेंग (22) के बाद पांचवें स्थान पर रही।

सुहलः भारतीय निशानेबाज तेजस्वनी ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जिससे चीन को पछाड़कर भारत तालिका में शीर्ष पर रहा । हरियाणा की 20 वर्ष की तेजस्विनी का यह विश्व कप में पहला पदक है । जूनियर निशानेबाजों के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत तीन स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य सहित कुल 11 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। तेजस्विनी ने आठ महिलाओं के फाइनल में पांच शॉट लगाकर कुल 31 अंक बनाए।

व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट के तौर पर भाग ले रही बेलारूस की एलिना नेस्टियारोविच ने 29 के साथ रजत पदक जीता जबकि हंगरी की मिरियम जाको ने 23 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया। तेजस्विनी इससे पहले क्वालिफिकेशन चरण में 575 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही थी।

चीन की ताओताओ झाओ इसमें 589 अंक के साथ शीर्ष पर थी। ताओताओ (18) हालांकि फाइनल में चीनी ताइपे की येन-चिंग चेंग (22) के बाद पांचवें स्थान पर रही। महिलाओं की 25 मीटर स्पर्धा में अन्य भारतीय रिया शिरीष थट्टे, नाम्या कपूर और दिवांशी क्वालिफिकेशन में क्रमशः 15वें, 18वें और 24वें स्थान पर रहीं।

भारत ने पिछले पांच में से चार आईएसएसएफ जूनियर स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया है । इससे पहले भारत सुहल में 2023 विश्व कप और पिछले साल पेरू के लीमा में संयुक्त जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष पर रहा था।

Web Title: ISSF Junior World Cup 2025 Gold in 25m pistol Tejaswini beats Alina Nestirovic of Belarus and Miriam Czako of Hungary India number-1 3 gold, 4 silver4 bronze medals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे