लाइव न्यूज़ :

इजरायल ने दिल्ली के दूतावास के पास हुए संदिग्ध 'विस्फोट' के बाद अपने नागरिकों को जारी की सुरक्षा सलाह

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 27, 2023 11:01 IST

इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित अपने दूतावास के पास बीते मंगलवार को मिले संदिग्ध विस्फोटक के मद्देनजर भारत में रहने वाले इजरायली नागरिकों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है।

Open in App
ठळक मुद्देइजरायल ने दिल्ली स्थित दूतावास में हुए संदिग्ध धमाके के बाद नागरिकों को जारी की सुरक्षा सलाहइजरायल की सुरक्षा परिषद ने कहा कि भारत में रहने वाले इजरायली नागरिक सतर्क रहेंइजरायल ने कहा कि दूतावास के बाहर हुआ कथित विस्फोट संभवतः 'आतंकी हमला' हो सकता है

नई दिल्ली: इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित अपने दूतावास के पास बीते मंगलवार को मिले संदिग्ध विस्फोटक के मद्देनजर भारत में रहने वाले इजरायली नागरिकों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की सुरक्षा परिषद ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करने के साथ यह भी कहा कि दूतावास के बाहर हुआ कथित विस्फोट संभवतः 'आतंकी हमला' हो सकता है।

इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि मंगलवार शाम 5:48 बजे भारत में इजरायल दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है।"

इज़रायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की ओर से जारी की गई सुरक्षा सलाह के अनुसार इज़रायली नागरिकों दिल्ली और भारत के अन्य इलाकों में भीड़-भाड़ वाली जगहों मसलन शॉपिंग मॉल या बाज़ार जाने से बचें।

इसके साथ यह भी कहा गया है कि इजरायली नागरिक सार्वजनिक स्थानों मसलन रेस्तरां, होटल, पब आदि सहित अन्य स्थानों पर विशेष सतर्क रहें।

सिफ़ारिशों में खुले तौर पर नागरिकों से इज़रायली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से बचने, बड़े पैमाने पर असुरक्षित जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने और सोशल मीडिया पर यात्रा विवरण और यात्राओं की तस्वीरों को न प्रदर्शित करने की अपील की गई है।

मालूम हो कि इजरायल के दिल्ली स्थित दूतावास के पास केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में हुए कथित विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंचीं। उसके बाद इलाके में करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

नई दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद इजरायली दूतावास और अन्य इजरायली प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

वहीं घटना पर टिप्पणी करते हुए इजरायली विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस बयान में कहा, "कथित विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। इजरायली सुरक्षा बलों के पूर्ण सहयोग से स्थानीय अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है।"

मालूम हो कि इससे पहले भी नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास और उसके कर्मचारियों पर हमले हो चुके हैं। साल 2021 में इजरायली दूतावास के बाहर एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

वहीं उससे पहले फरवरी 2012 में दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास में तैनात एक इजरायली सुरक्षा कर्मचारी की पत्नी अपनी कार पर हुए हमले में घायल हो गई थी।

टॅग्स :इजराइलदिल्लीदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें