इकबाल सिंह लालपुरा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त: सूत्र
By भाषा | Updated: September 8, 2021 21:44 IST2021-09-08T21:44:52+5:302021-09-08T21:44:52+5:30

इकबाल सिंह लालपुरा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त: सूत्र
नयी दिल्ली, आठ सितंबर पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
लालपुरा अब तक भाजपा के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे और अल्पसंख्यक सिख समुदाय से आते हैं।
इससे पहले गैयुरूल हसन रिजवी आयोग के अध्यक्ष थे जिनका कार्यकाल पिछले साल मई में पूरा हो गया था।
आयोग की वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल आयोग में एकमात्र सदस्य आतिफ रशीद हैं जो उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।