बीएसएफ के नए डीजी होंगे पंकज कुमार सिंह, पिता प्रकाश सिंह भी रह चुके हैं BSF के महानिदेशक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 25, 2021 22:13 IST2021-08-25T21:53:33+5:302021-08-25T22:13:30+5:30

भारत सरकार ने IPS बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPR&D) का महानिदेशक नियुक्त किया है।

IPS officer Pankaj Kumar Singh appointed new DG BSF post from August 31 till December 31, 2022  | बीएसएफ के नए डीजी होंगे पंकज कुमार सिंह, पिता प्रकाश सिंह भी रह चुके हैं BSF के महानिदेशक

वर्तमान में विशेष डीजी बीएसएफ तैनात हैं।

Highlights31 अगस्त से 31 दिसंबर, 2022 (अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख) या अगले आदेश तक पद संभालेंगे।पंकज 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 

नई दिल्लीः भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी पंकज कुमार सिंह बीएसएफ के नए महानिदेशक नियुक्त हुए। वर्तमान में विशेष डीजी बीएसएफ तैनात हैं। पंकज 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 31 अगस्त से 31 दिसंबर, 2022 (अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख) या अगले आदेश तक पद संभालेंगे।

1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज कुमार सिंह को बुधवार को देश के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया। सिंह राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में उस बल के विशेष महानिदेशक (डीजी) के रूप में कार्यरत हैं जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय मोर्चों पर 6,300 किलोमीटर से अधिक की रक्षा करता है।

वह आईपीएस अधिकारी और आईटीबीपी के डीजी एस एस देसवाल की सेवानिवृत्ति के बाद 31 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे, जो गुजरात कैडर के अधिकारी राकेश अस्थाना का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने के बाद बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। सिंह के पिता और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने अतीत में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में भी नेतृत्व किया था। बीएसएफ में करीब 2.65 लाख जवान हैं।

इस बीच भारत सरकार ने IPS बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPR&D) का महानिदेशक नियुक्त किया है। सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारियों संजय अरोड़ा (तमिलनाडु कैडर) और बालाजी श्रीवास्तव (एजीएमयूटी कैडर) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। 

Web Title: IPS officer Pankaj Kumar Singh appointed new DG BSF post from August 31 till December 31, 2022 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे