INX Media Case: सीबीआई की हिरासत में पी चिदंबरम, कराया गया मेडिकल टेस्ट, आज CBI कोर्ट में होंगे पेश
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2019 00:22 IST2019-08-21T08:59:37+5:302019-08-22T00:22:39+5:30
उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

INX Media Case: सीबीआई की हिरासत में पी चिदंबरम, कराया गया मेडिकल टेस्ट, आज CBI कोर्ट में होंगे पेश
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये। इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे। सीबीआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची। कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया।
सुप्रीम कोर्ट में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के केस की सुनवाई बुधवार को हुई। सीबीआई और ईडी की टीम लगातार चिदंबरम की तलाश कर रही है। उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की याचिका पर तत्काल सुनवाई से बुधवार को इनकार कर दिया। इस याचिका में चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामलों में गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिका में खामियों को अभी-अभी दुरुस्त किया गया है और इसे “तत्काल सुनवाई के लिए आज सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता।”
21 Aug, 19 : 11:46 PM
सीबीआई की गाड़ी पर कूदे दो लोग
#WATCH Police remove the two men who jumped onto the car in which Congress leader P Chidambaram was being taken to the CBI headquarters today. #Delhipic.twitter.com/8buFkAY26U
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 11:44 PM
पी चिदंबरम का हुआ मेडिकल टेस्ट
पी चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट के डॉक्टरों की एक टीम केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मुख्यालय से बाहर निकलती हुई।
Delhi: A team of doctors leaves from Central Bureau of Investigation (CBI) headquarters after conducting medical tests of P. Chidambaram. pic.twitter.com/pL1X76ELzX
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 10:03 PM
पी चिदंबरम को लाया गया सीबीआई मुख्यालय
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने आखिरकार पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने उन्हें उनके दिल्ली के जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें गिरफ्तार करके सीबीआई मुख्यालय लाया गया है।
Congress leader P Chidambaram is being taken to the CBI headquarters in Delhi. https://t.co/dDqPiYmWWZ
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 09:54 PM
सीबीआई ने पी चिदंबरम को किया गिरफ्तार
Delhi: P Chidambaram taken away in a car by probe agency officials. pic.twitter.com/g6LgcfDyMj
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 09:18 PM
ईडी टीम ने चिदंबरम के आवास में किया प्रवेश
Delhi: ED team enters the residence of P Chidambaram. pic.twitter.com/P1ZXC5MpIY
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 09:16 PM
पुलिस और ईडी टीम भी चिदंबरम के घर के बाहर मौजूद हैं
Delhi: Police and ED team outside the residence of Congress leader P Chidambaram at Jor Bagh in Delhi. pic.twitter.com/lCWIQcAw0Y
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 09:12 PM
सीबीआई टीम ने दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में प्रवेश किया, देखें वीडियो
#WATCH Delhi: A Central Bureau of Investigation (CBI) official jumps the gate of P Chidambaram's residence to get inside. CBI has issued a Look-Out Notice against him. pic.twitter.com/WonEnoAgR4
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 09:11 PM
सीबीआई की टीम के चिदंबरम के घर पहुंचने का वीडियो
#WATCH A team of Enforcement Directorate arrives at the residence of Congress leader P Chidambaram at Jor Bagh in Delhi. pic.twitter.com/Wew3FrNGcg
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 09:00 PM
सीबीआई टीम को दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसना पड़ा
दिल्ली के जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई की टीम को अंदर जाने से रोका गया। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीबीआई टीम को दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसना पड़ा।
21 Aug, 19 : 08:44 PM
पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई की टीम उनके घर पर पहुंच चुकी है।
21 Aug, 19 : 08:32 PM
'कोई चार्जशीट दायर नहीं की गई है'
उन्होंने कहा, ''पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ है जिसकी वजह से बहुत से लोगों को भ्रम हुआ है। आईएनएक्स मीडिया मामले में मैं किसी अपराध के लिए आरोपी नहीं हूं, न ही मेरे परिवार का भी भी सदस्य। सक्षम अदालत के समक्ष ईडी या सीबीआई द्वारा कोई चार्जशीट दायर नहीं की गई है।''
21 Aug, 19 : 08:29 PM
कांग्रेस दफ्तर में प्रेस क्रांफ्रेंस करते हुए पी चिदंबरम ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र की बुनियाद स्वतंत्रता में है। संविधान का सबसे कीमती अनुच्छेद 21 है जो जीवन और स्वतंत्रता की गारंटी देता है। अगर मुझे जीवन और स्वतंत्रता के बीच चयन करने के लिए कहा जाए, तो मैं स्वतंत्रता का चयन करूंगा।''
21 Aug, 19 : 08:22 PM
पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मामले में लगे आरोपों को झूठा करार दिया।
21 Aug, 19 : 08:21 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम लगभग 24 घंटे बाद मीडिया के सामने आए हैं।
21 Aug, 19 : 08:20 PM
पी चिदंबरम ने कहा, ''मुझे और मेरे बेटी कार्ति चिदंबरम को फंसाया गया है।''
21 Aug, 19 : 08:19 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस दफ्तर से प्रेस कांफ्रेस कर आईएनएक्स मीडिया मामले में सफाई पेश कर रहे हैं।
21 Aug, 19 : 05:20 PM
उच्चतम न्यायालय आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से राहत के लिए चिदंबरम की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।
21 Aug, 19 : 05:19 PM
प्रधान न्यायाधीश के कक्ष से निकलते हुए चिदंबरम के वकील ने कहा कि वे याचिका को सूचीबद्ध किए जाने पर रजिस्ट्रार के संदेश का इंतजार कर रहे हैं।
21 Aug, 19 : 05:19 PM
प्रधान न्यायाधीश की पीठ दिनभर के लिए उठी, चिदंबरम के वकील उनकी याचिका का उल्लेख नहीं कर पाए।
21 Aug, 19 : 04:25 PM
चिदंबरम के वकील प्रधान न्यायाधीश के कक्ष में एकत्र हुए जहां अयोध्या मामले में सुनवाई चल रही है, चिदंबरम की याचिका का फिर उल्लेख किए जाने की संभावना।
21 Aug, 19 : 03:39 PM
उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की याचिका पर तत्काल सुनवाई से बुधवार को इनकार कर दिया। इस याचिका में चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामलों में गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिका में खामियों को अभी-अभी दुरुस्त किया गया है और इसे “तत्काल सुनवाई के लिए आज सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता।” न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति एम शांतनगौडर और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की पीठ ने कहा, “याचिका को सूचीबद्ध किए बिना, हम मामले पर सुनवाई नहीं कर सकते।” अदालत में चिदंबरम का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जब मामले पर आज ही सुनवाई करने की मांग दोहराई तो पीठ ने कहा, “माफ कीजिए श्रीमान सिब्बल। हम मामले पर सुनवाई नहीं कर सकते।”
21 Aug, 19 : 12:33 PM
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पी. चिदंबरम के गिरफ्तारी से बचने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर किया है। सीबीआई ने भी केविएट दायर किया है। केविएट के मायने ये हुए कि सीबीआई और ईडी ने ये मांग की है कि उन्हें सुने बिना इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला नहीं दे।
Enforcement Directorate (ED) has also filed a caveat (court can't pass any order without hearing the party filing it) in the Supreme Court, in the petition filed by #PChidambaram seeking protection from arrest. https://t.co/9kFEDm22N7
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 11:31 AM
प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम की सड़क, वायु और समुद्र मार्ग से आवाजाही रोकने के लिए उनके खिलाफ नया लुकआउट सर्कुलर जारी किया
Enforcement Directorate (ED) issues lookout notice against Congress leader and former Finance Minister #PChidambarampic.twitter.com/h0dGdJWYSB
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 11:27 AM
तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए चीफ जस्टिस के समक्ष रखा जाएगा चिदंबरम का मामला
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की वह अपील तत्काल सूचीबद्ध करने पर विचार के लिए प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखी जाएगी जिसमें उन्होंने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए दी गई अपनी याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति एन वी रमण ने चिदंबरम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा कि मामला प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा।
21 Aug, 19 : 11:06 AM
चिदंबरम ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में उन्हें कर्ता-धर्ता बताने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय की टिप्पणी पूर्णतय: निराधार है और इसकी पुष्टि करने वाली कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है। चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से छूट दिए जाने का न्यायालय से अनुरोध किया।
21 Aug, 19 : 10:51 AM
पी चिदंबरम का मामला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई के पास गया
जस्टिस रमन्ना की पीठ ने सीजेआई रंजन गोगोई को भेजा मामला।
Supreme Court Judge, Justice NV Ramana, sent the file of P Chidambaram’s plea seeking interim bail before Chief Justice of India Ranjan Gogoi to pass the order https://t.co/US6vfztYdS
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 10:30 AM
सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विवेक तन्खा मौजूद
Senior lawyers Kapil Sibal, Salman Khurshid and Vivek Tankha are inside the courtroom. #PChidambaramhttps://t.co/I2fYsq8gx2
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 10:21 AM
गिरफ्तारी से राहत के लिए पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की स्पेशल पेटिशन लीव
Special Leave Petition (SLP) filed in Supreme Court by lawyers of #PChidambaram seeking interim relief against yesterday's order of the Delhi High Court canceling Chidambaram's anticipatory bail plea pic.twitter.com/rjpf1vqbzM
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 10:12 AM
चिदंबरम की कानूनी टीम ने सीबीआई से सुनवाई तक कोई बलपूर्वक कार्रवाई ना करने की अपील की
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की कानूनी टीम ने सीबीआई को पत्र लिख उच्चतम न्यायालय में बुधवार को उनकी याचिका पर सुनवाई से पहले उनके खिलाफ किसी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई ना करने की अपील की है। आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई अधिकारी पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे, लेकिन वहां उनसे मुलाकात नहीं होने पर अधिकारियों ने नोटिस जारी कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया। इसके जवाब में चिदंबरम की कानूनी टीम ने कहा कि नोटिस में कानून के उन प्रावधानों का जिक्र नहीं किया गया है जिनके तहत उन्हें तलब किया गया। साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायालय में बुधवार सुबह उनकी याचिका पर सुनवाई होने से पहले कोई बलपूर्वक कार्रवाई ना करने की अपील भी की।
21 Aug, 19 : 09:57 AM
पी चिदंबरम पर सीबीआई की कार्रवाई को सलमान खुर्शीद ने बताया अन्यायपूर्ण
Senior lawyer and Congress leader Salman Khurshid, on being asked 'how do you see the CBI action?': Extremely unfair. #PChidamabarampic.twitter.com/BOM8IQI0M0
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 09:56 AM
पी. चिंदबरम के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि सरकार ''शर्मनाक तरीके से'' चिदंबरम के पीछे पड़ी है क्योंकि वह बेहिचक सच बोलते हैं और सरकार की नाकामियों को सामने लाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह चिदंबरम के साथ खड़ी हैं और सच के लिए लड़ाई जारी रखी जायेगी। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''बहुत ही योग्य और सम्मानित राज्यसभा सदस्य पी चिदंबरम जी ने दशकों तक बतौर वित्त मंत्री, गृह मंत्री और दूसरे पदों पर रहते हुए पूरी वफादारी से देश की सेवा की है।" उन्होंने दावा किया, '' वह बेहिचक सच बोलते हैं और इस सरकार की नाकामियों का खुलासा करते हैं। लेकिन सच कायरों के लिए सुविधाजनक नहीं होता इसलिए शर्मनाक तरीके से उनका पीछा किया जा रहा है।" प्रियंका ने कहा, '' हम उनके साथ खड़े हैं और सच के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे नतीजा कुछ भी हो।''
but the truth is inconvenient to cowards so he is being shamefully hunted down. We stand by him and will continue to fight for the truth no matter what the consequences are.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 21, 2019
2/2
21 Aug, 19 : 09:01 AM
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के आवास से वापस लौटी सीबीआई की टीम
The Central Bureau of Investigation (CBI) team has left from the residence of P Chidambaram. #Delhihttps://t.co/sUhqMwwZ2t
— ANI (@ANI) August 21, 2019
21 Aug, 19 : 09:01 AM
चिदंबरम के आवास पर पहुंची सीबीआई, नहीं मिले पूर्व वित्तमंत्री
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तारी से किसी भी तरह की राहत देने से इनकार करने के कुछ घंटे बाद सीबीआई अधिकारियों की एक टीम जोर बाग में उनके निवास पर पहुंची। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उक्त पते पर चिदंबरम के नहीं होने की पुष्टि होने के बाद सीबीआई टीम परिसर से वापस चली गयी। टीम ने यह साफ नहीं किया कि क्या वह वित्त मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी देने में कथित अनियमितता के लिए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर गयी थी। सीबीआई टीम में पुलिस अधीक्षक स्तर के कुछ अधिकारी भी थे।
21 Aug, 19 : 09:00 AM
सीबीआई ने चिदंबरम को दो घंटे में पेश होने के लिये नोटिस जारी किया
आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई अधिकारी पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे, लेकिन वहां उनसे मुलाकात नहीं होने पर अधिकारियों ने नोटिस जारी कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े छह बजे सीबीआई अधिकारी चिदंबरम के दिल्ली में जोर बाग स्थित आवास पहुंचे, पर वह वहां नहीं मिले। सीबीआई अधिकारियों का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी कर रहे थे। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि अधिकारी चिदंबरम के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने गए थे या पूछताछ के लिए।
21 Aug, 19 : 09:00 AM
अदालत ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज की
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया और इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री गहरे कानूनी संकट में घिरते दिखे और उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा। अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में वह ‘‘सरगना और प्रमुख षड्यंत्रकारी" प्रतीत हो रहे हैं। अदालत ने कहा कि प्रभावी जांच के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ करने की आवश्यकता है। अदालत ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया घोटाला ‘‘धनशोधन का बेहतरीन उदाहरण’’ है। अदालत ने कहा कि अपराध की गंभीरता और अदालत से मिली राहत के दौरान पूछताछ में स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाना दो आधार हैं जिनके कारण उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा रही।