INX Media Case: सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, चिदंबरम समेत 14 लोग आरोपी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2019 13:58 IST2019-10-18T13:58:24+5:302019-10-18T13:58:24+5:30
आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

INX Media Case: सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, चिदंबरम समेत 14 लोग आरोपी
आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें कार्ति चिदंबरम, पीटर मुखर्जी, आईएनएक्स मीडिया प्रबंध इत्यादि के नाम शामिल हैं।
दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया। अदालत ने ईडी से कहा है कि प्रत्येक 48 घंटे में उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाए और उन्हें 24 अक्टूबर को अदालत के समक्ष उपस्थित किया जाए।
विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने ईडी को चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दे दी और साथ ही चिदंबरम को ईडी की हिरासत के दौरान घर के बने खाने, पश्चिमी शैली के शौचालय, दवाओं के इस्तेमाल और परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी।
इससे पहले जब चिदंबरम ने इन सुविधाओं के लिए अनुरोध किया तो ईडी ने उस पर कोई आपत्ति नहीं की। जांच एजेंसी ने 74 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता को 14 दिनों की हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया था। अपने आदेश में अदालत ने कहा कि मामला लगातार चल रहा है और छह सितंबर से अब तक कुछ गवाहों से पूछताछ की गई और ताजा सामग्री रिकॉर्ड में लाई गई।
