अवैध खनन का साक्ष्य देने पर ही जांच की जाएगी :कर्नाटक के मंत्री
By भाषा | Updated: July 10, 2021 19:38 IST2021-07-10T19:38:16+5:302021-07-10T19:38:16+5:30

अवैध खनन का साक्ष्य देने पर ही जांच की जाएगी :कर्नाटक के मंत्री
कलबुर्गी (कर्नाटक), 10 जुलाई कर्नाटक के मांड्या जिले में अवैध खनन होने के सांसद सुमलता अंबरीश के आरोपों को खारिज करते हुए राज्य के खान एवं भूगर्भ मंत्री मुरूगेश निरानी ने शनिवार को कहा कि यदि वह इस बारे में दस्तावेजी साक्ष्य पेश करती हैं तो सरकार जांच का आदेश देगी।
मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे प्राप्त सूचना के मुताबिक मांड्या जिले में केआरएस बांध या बेबी बेट्टा इलाके के आसपास कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है। अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद मैंने मौके का व्यक्तिगत तौर पर दौरा किया है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, मैंने अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन पाने पर पत्थर का खनन रोकने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। पत्थर के खनन पर प्रतिबंध है। ’’
अभिनेत्री रह चुकीं निर्दलीय सांसद अंबरीश ने इस मुद्दे को लेकर जनता दल (सेक्युलर) के विधायकों पर आरोप लगाया था, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के साथ उनकी कुछ दिन पहले जुबानी जंग हुई थी।
अंबरीश के आरोपों को खारिज करते हुए निरानी ने कहा कि सरकार जांच का आदेश देने को तैयार है।
उन्होंने कहा, ‘‘सुमलता अंबरीश को अवैध खनन से जुड़े दस्तावेजों को पेश करने दीजिए। हम गहन और निष्पक्ष जांच का आदेश देंगे और कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।