विशेष नौका पर जूते पहनकर चढ़ने को लेकर अभिनेत्री के खिलाफ जांच
By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:00 IST2021-09-07T20:00:17+5:302021-09-07T20:00:17+5:30

विशेष नौका पर जूते पहनकर चढ़ने को लेकर अभिनेत्री के खिलाफ जांच
पथानामथिट्टा (केरल), सात सितंबर केरल में एक धारावाहिक की अभिनेत्री के खिलाफ मंदिर की रस्मों के लिए बनी एक विशेष नौका पर बिना पूर्व अनुमति और जूते पहनकर चढ़ कथित तौर पर रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने को लेकर जांच शुरू हुई है।
पुथुकुलंगरा पल्लियोडा सेवा समिति की शिकायत पर तिरुवल्ला पुलिस द्वारा अभिनेत्री निमिषा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। समिति अभिनेत्री के विशेष सांप नौका पर जूते पहने हुए चढ़ने से व्यथित थी।
पम्पा नदी में पारंपरिक जल जुलूस के लिए प्रसिद्ध अरनमुला मंदिर द्वारा पल्लीयोदम या सांप नौकाओं का उपयोग किया जाता है।
तिरुवल्ला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री और उसके साथ आये उनके दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पूछताछ के लिए आने के लिए भी कहा गया है।
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अभिनेत्री ने हालांकि कहा है कि चूंकि वह एक शूटिंग में हैं इसलिए वह कुछ दिनों के बाद पूछताछ के लिए पेश होंगी।
अधिकारी ने कहा कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ऐसा कोई कदम आगे की जांच के बाद उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह अपराध जमानती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।