अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018: आज हिमालय की गोद में 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे PM मोदी
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 21, 2018 05:11 IST2018-06-21T05:11:35+5:302018-06-21T05:11:35+5:30
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगासन भारतीय ऋषियों द्वारा मानवजाति को दिये गये सबसे अनमोल उपहारों में से एक है। पीएम मोदी के हवाले से बयान में कहा गया है कि योग सिर्फ शरीर को फिट रखने वाला अभ्यास नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट है, फिटनेस और तंदरुस्ती की कुंजी है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018: आज हिमालय की गोद में 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे PM मोदी
नई दिल्ली, 21 जूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हजारों स्वयंसेवियों के साथ योगासन करेंगे, जबकि कई केन्द्रीय मंत्री देशभर में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। देहरादून का कार्यक्रम हिमालय की गोद में स्थापित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित होगा। योग दिवस पर आज दुनियाभर में योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट है योग
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योगासन भारतीय ऋषियों द्वारा मानवजाति को दिये गये सबसे अनमोल उपहारों में से एक है। पीएम मोदी के हवाले से बयान में कहा गया है कि योग सिर्फ शरीर को फिट रखने वाला अभ्यास नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट है, फिटनेस और तंदरुस्ती की कुंजी है। योग केवल वह अभ्यास नहीं जो आप सुबह करते हैं। पूरी समझदारी और जागरूकता के साथ अपने दिनभर के क्रियाकलाप करना भी योग का ही रूप है।
ध्यान केन्द्रित करने में मदद करता है योग
बयान में कहा गया कि योग संयम और संतुलन का वादा करता है। मानसिक तनाव से पीड़ित विश्व में यह शांति का वादा करता है। ध्यान भंग करने वाले विश्व में यह ध्यान केन्द्रित करने में मदद करता है। भय के विश्व में यह आशा, मजबूती और साहस का वादा करता है। प्रधानमंत्री ने विभिन्न योगासनों वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। उन्होंने दुनियाभर में विभिन्न स्थानों पर योग करते लोगों की तस्वीरें भी डालीं। पीएम मोदी ने इससे पहले 2015 में नयी दिल्ली के राजपथ , 2016 में चंडीगढ़ के कैपिटल कांप्लैक्स और 2017 में लखनऊ के रामाबाई अंबेडकर सभा स्थल में योग कार्यक्रमों में भाग लिया था।
50 हजार लोग एक साथ करेंगे योग
इस योग के कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एफआरआई परिसर में योग को लेकर उत्साह रखने वाले 50,000 लोग हिस्सा लेंगे। पीएम की आज सुबह पौने सात से पौने आठ बजे के बीच योग करने और लोगों को संबोधित करने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया किसुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। मोदी राज भवन में राष्ट्रपति के ठहरे हुए हैं।
मुंबई में रहेंगे उप राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ‘बांद्रा रेक्लेमेशन सीलिंग प्रोमेनेड’ पर आज सुबह आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख आशीष शेलार द्वारा संचालित एनजीओ ‘स्पंदन आर्ट ’ इस समारोह का अयोजन कर रहा है। सरकारी अधिकारी ने कहा कि उप राष्ट्रपति ने भाजपा विधायक आशीष शेलार द्वारा योग दिवस पर आयोजित समारोह का नेतृत्व करने का फैसला किया है। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, भाजपा सांसद पूनम महाजन, मुंबई पुलिस आयुक्त दत्ता पडसालगीकर, नगर निकाय प्रमुख अजोय मेहता और बड़ी संख्या में राज्य के अधिकारी समारोह में हिस्सा लेंगे।
भारत की योग परंपरा मानवतावादी: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग को लोक कल्याण का माध्यम बताते हुए कहा कि भारत की योग परम्परा मानवतावादी परम्परा है। योगी ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया के 192 देश योग करेंगे। एक साथ इतने देशों का योग के साथ आगे बढ़ना यह दर्शाता है कि योग मानवता को बढ़ावा देता है। उन्होंने सबके जीवन में योग के माध्यम से खुशहाली आने की शुभकामना देते हुए कहा कि योग का मतलब जीवन में संतुलन लाना है। जिन मार्गों और कार्यों से संतुलन मिल जाए, वही योग है। भारत के लिए योग कोई नया नाम नहीं है। यहां इसको कई रूपों में जाना जाता है। भगवान शिव से चली परम्परा को ऋषियों ने आगे बढ़ाया और दुनिया में आज इसका जो महत्व बढ़ा है, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है। कई देश योग को आत्मसात कर रहे हैं। आसन और प्राणायाम योग के अंग हैं।
ये मंत्री योग में लेंगे हिस्सा
योग दिवस पर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु, उमा भारती, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद क्रमश: लखनऊ, नागपुर, चेन्नई, रुद्रप्रयाग, हाजीपुर और पटना में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री अनंत कुमार, जे पी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और प्रकाश जावडेकर क्रमश: बेंगलुरू, शिमला, ग्वालियर, नोएडा और मुंबई में आयोजित योग कार्यक्रम में जाएंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।