अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी महिलाएं

By गुणातीत ओझा | Published: March 8, 2020 10:37 AM2020-03-08T10:37:48+5:302020-03-08T10:37:48+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। उनके सोशल मीडिया अकाउंट का परिचालन भी महिलाओं के हाथ में रहेगा।

international women day 2020 pm modi dedicate his social media accounts to women today | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी महिलाएं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के हवाले किया

Highlightsअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के हवाले कियापीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि सोच रहा हूं कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम एवं यूट्यूब पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दूं

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के हवाले कर दिया है। आज पीएम मोदी नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी रविवार को लोक कल्याण मार्ग पर नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। राष्ट्रपति रविवार सुबह राष्ट्रपति भवन में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे। 

सरकार के ट्विटर हैंडल @mygovindia ने कुछ महिलाओं की कहानियां शेयर की हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इन्हीं में से कोई महिला भी पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल कर सकती है। इन ट्वीट्स के साथ #SheInspiresUs के हैशटैग का भी इस्तेमाल किया गया है। सरकारी ट्विटर हैंडल से जिन महिलाओं की कहानियां शेयर की गई हैं, उनमें मना मंडलेकर, रुपाली शिंदे, भक्ति यादव, सुजाता साहू, फाल्गुनी दोषी का नाम शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘सोच रहा हूं कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम एवं यूट्यूब पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दूं। आप सभी सभी को पोस्ट करूंगा (निर्णय की जानकारी देते हुए)।’उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी थी।

Web Title: international women day 2020 pm modi dedicate his social media accounts to women today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे