होला मोहल्ला के लिए अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी

By भाषा | Updated: March 18, 2021 22:45 IST2021-03-18T22:45:33+5:302021-03-18T22:45:33+5:30

International visitors to Hola Mohalla must bring negative report of Kovid-19 investigation | होला मोहल्ला के लिए अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी

होला मोहल्ला के लिए अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी

रूपनगर (पंजाब), 18 मार्च विदेश से आने वाले लोगों को 'होला मोहल्ला' समारोह में भाग लेने के लिए कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी जो 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

धार्मिक मेला 24 से 29 मार्च तक पंजाब में कीरतपुर साहिब और आनंदपुर साहिब में आयोजित किया जाएगा।

प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि आसपास के होटलों में रहने वाले सभी लोगों के नमूने की जांच अनिवार्य है।

रूपनगर की उपायुक्त सोनाली गिरि ने कहा, "रूपनगर के जिला प्रशासन ने सभी अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों से कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाने की अपील की है जो होला मोहल्ला समारोह में भाग लेना चाहते हैं। रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।"

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

उन्होंने जनता से महोत्सव के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International visitors to Hola Mohalla must bring negative report of Kovid-19 investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे