ब्लाक प्रमुख पद पर नामांकन के लिए उम्मीदवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:00 IST2021-07-07T21:00:17+5:302021-07-07T21:00:17+5:30

Instructions to provide security to the candidate for nomination to the post of block head | ब्लाक प्रमुख पद पर नामांकन के लिए उम्मीदवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश

ब्लाक प्रमुख पद पर नामांकन के लिए उम्मीदवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश

प्रयागराज, सात जुलाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रयागराज के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को याचिकाकर्ता कल्पना पांडेय को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का बुधवार को निर्देश दिया ताकि याचिकाकर्ता बिना किसी बाधा के अपना नामांकन दाखिल कर सके।

प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार कल्पना पांडेय द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया गया।

न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति साधना रानी (ठाकुर) की पीठ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाए और किसी भी उम्मीदवार को उसके प्रतिद्वंदियों द्वारा डराया धमकाया ना जाए।

याचिकाकर्ता ने जिला प्रशासन को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश देने की मांग के साथ यह याचिका दाखिल की थी। याचिका में ब्लॉक प्रमुख पद पर निष्पक्ष चुनाव के लिए कुछ अन्य स्थल आवंटित करने की भी मांग की गई थी।

प्रतिवादी (चुनाव आयोग) के वकील ने अदालत को बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किया है ताकि वे निष्पक्ष तरीके से अपने नामांकन दाखिल कर सकें। इस संबंध में आयोग द्वारा पांच जुलाई, 2021 को एक सर्कुलर जारी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions to provide security to the candidate for nomination to the post of block head

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे