राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का काम इसी माह पूरा करने के निर्देश
By भाषा | Updated: November 19, 2020 22:05 IST2020-11-19T22:05:10+5:302020-11-19T22:05:10+5:30

राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का काम इसी माह पूरा करने के निर्देश
जयपुर, 19 नवम्बर राजस्थान सरकार ने अधिकारियों से “एक देश एक राशनकार्ड” योजना के लिए राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का काम 30 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बृहस्पतिवार को यह निर्देश दिया और अधिकारियों से कहा कि राज्य को केरोसीन मुक्त राज्य घोषित करने के लिए शेष बचे सात जिलों में भी गैस कनेक्शन की सुविधा लागू करने के लिए समन्वित प्रयास करें।
आर्य सचिवालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की विभागीय समीक्षा कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड तथा उपभोक्ता मामले के विभागों द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची पर पारदर्शिता से कार्य करने, खाद्यान्नों की आपूर्ति में सावधानी बरतने तथा विभाग को सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी सहित अन्य कार्य करने के निर्देश दिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।