पीएम मोदी की कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के डीएम के साथ बैठक, जागरुकता के लिए धार्मिक नेताओं की मदद लेने पर जोर

By भाषा | Updated: November 3, 2021 14:41 IST2021-11-03T14:21:37+5:302021-11-03T14:41:20+5:30

देश भर के 40 जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरूणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय समेत अन्य राज्यों से हैं। यहां कम टीकाकरण हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 और सीओपी26 बैठकों में शामिल होकर विदेश से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की है।

Innovative methods needed to increase vaccination, help of religious leaders can be taken: Modi | पीएम मोदी की कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के डीएम के साथ बैठक, जागरुकता के लिए धार्मिक नेताओं की मदद लेने पर जोर

पीएम मोदी की कम टीकाकरण वाले जिलों के डीएम के साथ बैठक (फोटो- एएनआई)

Highlightsजागरूकता फैलाने और अफवाहों को दूर करने के लिए धार्मिक नेताओं की मदद ले सकते हैं: पीएम मोदी कम टीकाकरण वाले 40 जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरूणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से हैं।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में टीकों का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने की जरूरत रेखांकित की और इस संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए धार्मिक नेताओं की मदद लेने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने इटली की अपनी हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने हाल में वैटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की, टीकों के बारे में धार्मिक नेताओं के संदेश को जनता तक ले जाने पर विशेष जोर देना चाहिए।’’

उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा, ‘‘कोविड रोधी टीकों को लेकर जागरूकता फैलाने और अफवाहों को दूर करने के लिए आप स्थानीय धार्मिक नेताओं की मदद ले सकते हैं।’’

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में उन जिलों के अधिकारी शामिल रहे जहां पर 50 फीसदी से भी कम पात्र लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिली है और दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों की संख्या भी जहां पर कम है।

किन राज्यों में कोविड टीकाकरण कम हुआ?

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि ये 40 जिले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरूणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय समेत अन्य राज्यों से हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 और सीओपी26 बैठकों में शामिल होकर विदेश से लौटने के तुरंत बाद यह बैठक की।

उन्होंने जिलों के अधिकारियों से कहा, ‘‘अब तक आप, लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक ले जाने के लिए काम कर रहे थे, अब समय आ गया है कि टीका घर-घर पहुंचाया जाए। अब तक जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें इसकी पहली खुराक देना सुनिश्चित करें लेकिन दूसरी खुराक देने पर भी उतना ही ध्यान दें।’’

टीकाकरण के दायरे और रफ्तार दोनों बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में कहा था कि देश में 10.34 करोड़ से अधिक संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने निर्धारित तारीख के बाद भी कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है।

Web Title: Innovative methods needed to increase vaccination, help of religious leaders can be taken: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे